scorecardresearch
बुधवार, 28 मई, 2025
होमदेश‘राष्ट्र विरोधी कविता’ लिखने वाली किशोरी पर सरमा ने कहा, उसे बचाने की कोशिश कर रहे हैं

‘राष्ट्र विरोधी कविता’ लिखने वाली किशोरी पर सरमा ने कहा, उसे बचाने की कोशिश कर रहे हैं

Text Size:

गुवाहाटी, 14 जुलाई (भाषा) असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने बृहस्पतिवार को कहा कि कॉलेज की छात्रा बरसश्री बुरागोहेन को उल्फा (आई) में शामिल होने की इच्छा रखने के लिए गिरफ्तार किया गया है, न कि ‘राष्ट्र-विरोधी’ कविता लिखने के लिए। उनकी यह टिप्पणी छात्रा की रिहाई के लिए लोगों के विरोध के बीच आई है।

सरमा ने कहा कि अगर उसके माता-पिता यह जिम्मेदारी लेते हैं कि वह आतंकवादी समूह में शामिल नहीं होगी, तो उसे रिहा कर दिया जाएगा।

मुख्यमंत्री ने कहा, “ उसने राष्ट्रविरोधी कविता लिखी। मैंने आज सुबह भी लोगों को उससे बात करने के लिए भेजा। अगर उसके माता-पिता या कोई यह जिम्मेदारी लेता है कि वह उल्फा में शामिल नहीं होगी, तो उसे छोड़ दिया जाएगा।”

उन्होंने दावा किया कि अगर वह उल्फा (आई) में शामिल हो जाती है, तो वह ‘मानव बम’ के तौर पर लौटेगी और राज्य के आम लोगों की जान लेगी।

सरमा ने कहा, ‘‘ वह हमारी बेटी है। हम उसे बचाने की कोशिश कर रहे हैं। हम अब भी उससे बात कर रहे हैं। उसे परीक्षा देने दें और साक्षात्कार में शामिल होने दें। उल्फा में 42 युवकों की मौत हो चुकी है। अगर कोई उसे उल्फा में मौत की सजा दे तो क्या होगा?”

सरमा ने कहा कि उसकी काउंसलिंग चल रही है, लेकिन ‘कुछ बुद्धिजीवी’ पूरे घटनाक्रम को एक अलग रंग देने की कोशिश कर रहे हैं।

उन्नीस वर्षीय बुरागोहेन को सोशल मीडिया पर ‘अकोउ कोरिम राष्ट्र द्रोह’ (राष्ट्र के खिलाफ फिर विद्रोह करेंगे) शीर्षक से एक कविता पोस्ट करने के आरोप में 18 मई को गोलाघाट जिले के उरियामघाट से गिरफ्तार किया गया था।

कांग्रेस विधायक सिबामोनी बोरा ने संवाददाताओं से कहा, ‘क्या अलग-अलग लोगों के लिए कानून अलग है? मंत्री संजय किशन ने उल्फा से माफी मांगी थी। गायक जुबीन गर्ग ने कहा था कि अगर सीएए बनाया जाता है तो वह उल्फा में शामिल हो जाएंगे। उन्हें गिरफ्तार क्यों नहीं किया गया?’

भाषा नोमान माधव

माधव

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments