कोलकाता, तीन फरवरी (भाषा) कलकक्ता उच्च न्यायालय के आदेश पर सोमवार को दक्षिण कोलकाता के एक कानून महाविद्यालय में पुलिस की निगरानी में सरस्वती पूजा का आयोजन किया गया।
पूजा रविवार को किए जाने के बाद मूर्तियों के विसर्जन से पहले सोमवार को पश्चिम बंगाल के विभिन्न स्कूलों, महाविद्यालयों, पुस्तकालयों तथा घरों में कुछ संबंधित अनुष्ठान आयोजित किए गए।
उच्च न्यायालय के निर्देशानुसार, जोगेश चंद्र चौधरी कानून महाविद्यालय के छात्र पुलिस की मौजूदगी में अनुष्ठान में शामिल हुए।
अदालत का आदेश विधि महाविद्यालय के परिसर में पूजा के आयोजन को लेकर दो समूहों के बीच झगड़े पर आया था जिसमें एक समूह ने परिसर के अंदर सरस्वती पूजा का आयोजन किया, वहीं अन्य ने बाहर सड़क पर इसका आयोजन किया।
राज्य के शिक्षा मंत्री ब्रत्य बसु ने रविवार को दक्षिण कोलकाता से टीएमसी सांसद माला रॉय के साथ कॉलेज का दौरा किया।
नादिया जिले के हरिंगघाटा में एक प्राथमिक विद्यालय में भी पुलिस की मौजूदगी में पूजा की गई। यहां दो समुदायों की महिलाओं ने परिसर के बाहर खड़े होकर शंख बजाए। छात्रों व शिक्षकों ने शिक्षण संस्थान के अंदर विद्या की देवी की पूजा की।
श्रद्धालुओं ने सुबह देवी की पूजा-अर्चना की, उसके बाद पारंपरिक शाकाहारी भोजन का आनंद लिया।
भाषा Intern नरेश
नरेश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.