नोएडा (उप्र), 22 फरवरी (भाषा) यहां सेक्टर-33 स्थित शिल्प हाट में 25 फरवरी से 13 मार्च तक ‘सरस आजीविका मेले’ का आयोजन किया जायेगा।
केन्द्रीय ग्रामीण विकास मंत्रालय के संयुक्त सचिव चरणजीत सिंह ने मंगलवार को यहां संवाददाता सम्मेलन में यह जानकारी देते हुए बताया कि इस मेले का नोएडा में दूसरी बार आयोजन किया जायेगा।
उन्होंने बताया कि इस मेले में 18 से अधिक राज्यों की 80 उद्यमी ग्रहणी के समूह अपने प्रदेश के प्रसिद्ध क्षेत्रीय व्यंजनों का स्टॉल लगाएंगे जिससे हर प्रदेश के क्षेत्रीय व्यंजनों के स्वाद का आनंद इस मेले में प्राप्त होगा। उन्होंने बताया कि सरस आजीविका मेले में लोग पूर्वाह्न 11 बजे से रात साढ़े नौ बजे तक आ सकेंगे। सिंह ने बताया कि सरस आजीविका मेले से लोग विभिन्न राज्यों के लजीज व्यंजन की जानकारी भी ले सकेंगे तथा ‘आत्मनिर्भर भारत’ की दृष्टि से इससे बेरोजगार युवाओं को खासा लाभ भी मिलेगा।
भाषा सं
देवेंद्र
देवेंद्र
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.