scorecardresearch
Monday, 23 December, 2024
होमदेशसंजय मल्होत्रा वित्तीय सेवा विभाग के सचिव नियुक्त

संजय मल्होत्रा वित्तीय सेवा विभाग के सचिव नियुक्त

Text Size:

नयी दिल्ली, आठ फरवरी (भाषा) केंद्र द्वारा शीर्ष स्तर पर नौकरशाही में फेरबदल के तहत मंगलवार को वरिष्ठ नौकरशाह संजय मल्होत्रा को वित्तीय सेवा विभाग में सचिव नियुक्त किया गया।

राजस्थान कैडर के 1990 बैच के आईएएस अधिकारी मल्होत्रा अभी आरईसी लिमिटेड में अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक हैं।

कार्मिक मंत्रालय द्वारा जारी एक आदेश में कहा गया है कि केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) के अध्यक्ष मनोज आहूजा को कृषि और किसान कल्याण विभाग का विशेष कार्य अधिकारी (ओएसडी) नियुक्त किया गया है। अल्केश कुमार शर्मा को कैबिनेट सचिवालय में सचिव (समन्वय) नामित किया गया है।

आदेश में कहा गया है कि वाणिज्य विभाग के विशेष सचिव एस. किशोर कर्मचारी चयन आयोग के अध्यक्ष होंगे।

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग की अतिरिक्त सचिव आरती आहूजा को रसायन एवं पेट्रो-रसायन विभाग का सचिव नियुक्त किया गया है। पी. डेनियल को केंद्रीय सतर्कता आयोग (सीवीसी) का सचिव बनाया गया है।

भाषा गोला देवेंद्र

देवेंद्र

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments