शिमला, 16 सितंबर (भाषा) हिमाचल प्रदेश के शिमला में संजौली मस्जिद विवाद के राज्य के अन्य जिलों में फैलने के बीच सोलन में आवश्यक वस्तुओं की दुकानों को छोड़कर अन्य दुकानें बंद रहीं।
व्यापार मंडल द्वारा बंद के आह्वान को जबरदस्त समर्थन मिला और हिंदू संगठनों ने प्रवासी श्रमिकों के पंजीकरण की मांग को लेकर एक मार्च निकाला।
सोलन व्यापार मंडल के अध्यक्ष कुशल जेठी ने कहा कि प्रशासन को यह पता लगाना चाहिए कि बाहरी लोग कहां से आ रहे हैं और किस उद्देश्य से आ रहे हैं।
पिछले सप्ताह बुधवार को संजौली क्षेत्र में एक मस्जिद के ‘‘अनधिकृत’’ हिस्से को गिराने की मांग कर रहे प्रदर्शनकारियों ने अवरोधक तोड़ दिए और पथराव किया। वहीं पुलिस ने उन पर लाठीचार्ज किया और पानी की बौछारें कीं।
भाषा आशीष अमित
अमित
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.