चंडीगढ़, 29 मई (भाषा) पंजाब के मुख्य निर्वाचन अधिकारी एस. करुणा राजू ने रविवार को कहा कि संगरूर लोकसभा सीट पर उपचुनाव के लिए उम्मीदवार छह जून तक अपना नामांकन दाखिल कर सकते हैं।
वर्ष 2022 के विधानसभा चुनाव में भगवंत मान के धूरी विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने और जीतने के बाद संगरूर लोकसभा सीट खाली हो गई थी।
पंजाब के मुख्यमंत्री मान 2014 और 2019 में संगरूर संसदीय सीट से जीते थे।
राजू ने बताया कि मतदान 23 जून को सुबह आठ बजे से शाम छह बजे तक होगा, जबकि मतगणना 26 जून को होगी। उन्होंने बताया कि उपचुनाव की अधिसूचना सोमवार को जारी की जाएगी।
राजू ने कहा कि नामांकन पत्र संबंधित निर्वाचन अधिकारी के पास सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे के बीच दाखिल किए जा सकते हैं।
हालांकि, पांच जून रविवार होने के कारण ‘नेगोशिएबल इंस्ट्रूमेंट एक्ट’ के तहत छुट्टी का दिन है, इसलिए उस दिन नामांकन पत्र नहीं भरा जा सकता है।
नामांकनों की जांच सात जून को की जाएगी, जबकि नामांकन वापस लेने की अंतिम तिथि नौ जून है।
भाषा सुरेश अविनाश
अविनाश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.