मैंगलुरु, नौ फरवरी (भाषा) कैंपस फ्रंट ऑफ इंडिया (सीएफआई) की कर्नाटक इकाई के प्रदेश अध्यक्ष अताउल्लाह पुंजालकट्टे ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) और उससे जुड़े संगठनों पर हिजाब पहनने को लेकर विवाद से जुड़े मुद्दे को राज्य के अन्य जिलों में भी फैलाने का आरोप लगाया है।
अताउल्लाह पुंजालकट्टे ने बुधवार को उडुपी में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि हिजाब पहनने का मुद्दा जो पहली बार उडुपी जिले के एक कॉलेज में सामने आया था, उसे स्थानीय स्तर पर आसानी से सुलझाया जा सकता था। लेकिन, इसे राज्य के अन्य जिलों में फैलाने के लिए संघ परिवार और उससे संबंधित संगठन जिम्मेदार हैं।
सीएफआई के प्रदेश अध्यक्ष ने दावा किया कि उडुपी के विधायक रघुपति भट ने भी संघ परिवार के संगठनों को प्रोत्साहित किया, जबकि उच्च न्यायालय इस मुद्दे पर सुनवाई कर रहा था।
उन्होंने कहा कि सरकार ने शिवमोग्गा में राष्ट्रीय ध्वज फहराने के लिए बने ध्वज स्थल पर भगवा झंडा फहराने वालों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की है। मुस्लिम छात्रों पर हमले के प्रयास के खिलाफ भी कोई कार्रवाई नहीं की गई है।
पुंजालकट्टे ने कहा कि सीएफआई छात्रों के संवैधानिक अधिकारों की रक्षा करने और कानूनी रूप से इस मामले की लड़ाई के लिए उनके साथ खड़ा रहेगा।
भाषा रवि कांत नरेश
नरेश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.