scorecardresearch
सोमवार, 19 मई, 2025
होमदेशसंघ प्रमुख भागवत का विंध्याचल दौरा बुधवार को

संघ प्रमुख भागवत का विंध्याचल दौरा बुधवार को

Text Size:

मिर्जापुर (उत्तर प्रदेश), 11 अक्टूबर (भाषा) राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत बुधवार को मिर्जापुर के महुवारी कला विंध्याचल में स्थित देवरहा बाबा आश्रम जाएंगे।

आश्रम के न्यासी अतुल कुमार सक्सेना ने मंगलवार को बताया कि आधिकारिक कार्यक्रम के मुताबिक भागवत बुधवार पूर्वाह्न करीब 11 बजे वाराणसी से सड़क मार्ग से देवरहा बाबा आश्रम पहुंचेंगे और शाम चार बजे तक वहीं रहेंगे।

उन्होंने बताया कि संघ प्रमुख भगवान हनुमान को 51 मन लड्डू चढ़ाएंगे और विंध्याचल से आये पंडितों के मंत्रोच्चार के बीच वह आश्रम में पूजा भी करेंगे।

सक्सेना ने बताया कि बाबा देवरहा ने अखण्ड भारत के निर्माण की प्रतिज्ञा की थी और भागवत की यह आश्रम यात्रा बाबा की प्रतिज्ञा को समर्थन देने जैसा होगा।

उन्होंने बताया कि भागवत शाम चार बजे सड़क मार्ग से प्रयागराज के लिये रवाना हो जाएंगे।

भाषा सं सलीम अर्पणा

अर्पणा

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments