(फाइल फोटो के साथ)
हैदराबाद, दो दिसंबर (भाषा) ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने मंगलवार को संचार साथी ऐप को लेकर केंद्र को आड़े हाथों लेते हुए आरोप लगाया कि यह नागरिकों की निजता को नष्ट करने और भारतीयों को जोखिम में डालने का नरेन्द्र मोदी सरकार का एक और प्रयास है।
हैदराबाद के सांसद ओवैसी ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘संचार साथी ऐप मोदी सरकार द्वारा नागरिकों की निजता को नष्ट करने और भारतीयों को जोखिम में डालने का एक और प्रयास है। यह तथ्य कि परिपत्र को सार्वजनिक भी नहीं किया गया, सरकार की छवि को खराब करता है। ऐप को अनिवार्य और न हटाने लायक बनाने से हमारे हर उपकरण पर सरकारी जासूसी का खतरा बढ़ जाएगा।’’
संचार मंत्रालय द्वारा स्मार्टफोन निर्माताओं को सभी नए उपकरणों पर सरकारी साइबर सुरक्षा ऐप ‘प्रीलोड’ करने के निर्देश देने के कुछ दिन बाद संचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मंगलवार को कहा कि उपयोगकर्ता संचार साथी ऐप को हटाने के लिए स्वतंत्र हैं और जब तक वे इस पर पंजीकरण नहीं करते, यह निष्क्रिय रहेगा।
सिंधिया ने संसद भवन के बाहर संवाददाताओं से कहा कि सरकार का उद्देश्य लोगों को धोखाधड़ी और मोबाइल चोरी की घटनाओं से बचाने के लिए उपलब्ध साधनों की जानकारी देना है।
भाषा
राजकुमार अविनाश
अविनाश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
