scorecardresearch
सोमवार, 21 अप्रैल, 2025
होमदेशबिहार में राजग के खिलाफ अभियान चलाएगा संयुक्त किसान मोर्चा

बिहार में राजग के खिलाफ अभियान चलाएगा संयुक्त किसान मोर्चा

Text Size:

नयी दिल्ली, 21 अप्रैल (भाषा) संयुक्त किसान मोर्चा (एसकेएम) ने सोमवार को घोषणा की कि वह बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव में “भाजपा और राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) को सजा देने के लिए” वहां लोगों के बीच अभियान चलाएगा और 10 महापंचायतें आयोजित करेगा।

एसकेएम ने नयी श्रम संहिताओं के खिलाफ 20 मई को केंद्रीय मजदूर संघों (सीटीयू) द्वारा आहूत आम हड़ताल को भी समर्थन दिया और कहा कि किसानों और कृषि श्रमिकों द्वारा बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन किया जाएगा।

रविवार को एसकेएम की आम सभा की बैठक के बाद जारी एक बयान में किसान संगठनों के इस शीर्ष निकाय ने कहा कि वे शुल्क मुद्दे पर अमेरिकी उपराष्ट्रपति जे.डी. वेंस की यात्रा के दौरान विरोध प्रदर्शन करेंगे। वेंस सोमवार को चार दिवसीय यात्रा पर भारत पहुंचे।

आमसभा ने नवंबर में होने वाले राज्य विधानसभा चुनाव में “भारतीय जनता पार्टी और राजग को सजा देने के लिए” बिहार में लोगों के बीच अभियान चलाने और 10 महापंचायतें आयोजित करने की घोषणा की।

किसान संगठन ने कहा, “एसकेएम की आमसभा की कल नयी दिल्ली में देशभर के प्रतिनिधियों के साथ बैठक हुई। इसमें कॉरपोरेट समर्थक चार श्रम संहिताओं और निजीकरण सहित अन्य मांगों के खिलाफ 20 मई 2025 को केंद्रीय मजदूर संघों (सीटीयू) द्वारा आहूत श्रमिकों की अखिल भारतीय आम हड़ताल का समर्थन करने का निर्णय लिया गया।”

एसकेएम ने दावा किया, “चार श्रम संहिताएं नियुक्ति और बर्खास्तगी नीति के आधार पर ठेका मजदूरी को वैध बनाती हैं। एक बार श्रम संहिताएं लागू हो जाने पर, इससे न केवल मौजूदा कार्यबल के अधिकार प्रभावित होंगे, बल्कि सभी क्षेत्रों में काम करने वाले श्रमिकों की पूरी नयी पीढ़ी भी प्रभावित होगी।”

अमेरिका द्वारा शुरू किए गए ‘शुल्क युद्ध’ के बीच एसकेएम अमेरिकी उपराष्ट्रपति जे.डी. वेंस की यात्रा का विरोध कर रहा है।

किसान संगठन ने कहा कि वे “मोदी सरकार पर अनुचित व्यापार शर्तें थोपने और अमेरिकी कृषि उत्पादों का भारत में अंबार लगाकर खपाने के लिए दबाव डालने के अमेरिकी प्रयासों के खिलाफ 21 से 23 अप्रैल 2025 के बीच डोनाल्ड ट्रंप, नरेन्द्र मोदी और वेंस के पुतले जलाएंगे।”

भाषा प्रशांत अविनाश

अविनाश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments