scorecardresearch
सोमवार, 28 अप्रैल, 2025
होमदेशसंभल : मस्जिद कमेटी ने जुमे की नमाज के समय पर पुलिस के साथ चर्चा से किया इनकार

संभल : मस्जिद कमेटी ने जुमे की नमाज के समय पर पुलिस के साथ चर्चा से किया इनकार

Text Size:

संभल, 11 मार्च (भाषा) उत्तर प्रदेश के संभल जिले में शाही जामा मस्जिद कमेटी ने होली के पर्व के दिन ही शुक्रवार की जुमे की नमाज के समय के बारे में पुलिस प्रशासन के साथ किसी भी चर्चा से इनकार किया है।

मस्जिद कमेटी ने स्पष्ट किया है कि वे आने वाले दिनों में स्वतंत्र रूप से नमाज के समय की घोषणा करेंगे।

संभल की शाही जामा मस्जिद कमेटी के अध्यक्ष जफर अली ने संवाददाताओं को बताया कि न तो वह और न ही कमेटी का कोई प्रतिनिधि प्रशासन द्वारा बुलाई गई शांति समिति की बैठक में मौजूद था।

जफर अली ने कहा, ‘हम पुलिस प्रशासन के संपर्क में नहीं हैं और उनके साथ शुक्रवार की नमाज के समय के बारे में कोई चर्चा नहीं हुई है। इस बारे में हम अपने उलेमाओं और धर्म गुरुओं से बातचीत कर रहे हैं और एक या दो दिन के भीतर घोषणा करेंगे।’

जफर अली ने कहा कि केवल शाही जामा मस्जिद कमेटी के पास नमाज का समय तय करने और घोषणा करने का अधिकार है।

उन्होंने कहा, ‘हम शहर में शांति और सद्भाव सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध हैं, ताकि होली और रमजान के त्योहार शांतिपूर्वक मनाए जा सकें।’

उन्होंने कहा कि होली और जुमे की नमाज पहले भी बिना किसी समस्या के एक साथ हुई हैं।

अली ने कहा, ‘हम अब भी इस बात पर विचार कर रहे हैं कि समय को समायोजित किया जाए या नहीं। पुलिस प्रशासन का यह बयान कि नमाज अपराह्न दो बजे या ढाई बजे के बाद होगी, अटकलें हैं, क्योंकि हमारे साथ कोई औपचारिक चर्चा नहीं हुई है। धार्मिक विद्वान केवल सुझाव दे सकते हैं, लेकिन अंतिम निर्णय मस्जिद कमेटी ही लेगी।’

भाषा

सं, आनन्द, रवि कांत रवि कांत

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments