नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के संरक्षक रहे मुलायम सिंह यादव मंगलवार को पंचतत्व में विलीन हो गए. उनका अंतिम संस्कार इटावा के उनके पैतृक आवाास सैफई के मेला ग्राउंड में पूरे राजकीय सम्मान के साथ किया गया. मुखाग्नि उनके बेटे और यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री रहे अखिलेश यादव ने दी.
गौरतलब है कि सोमवार को मुलायम सिंह यादव का गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में निधन हो गया था.
मुलायम सिंह यादव के अंतिम संस्कार में रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, तेजस्वी यादव, भूपेश बघेल, कमलनाथ समेत कई राज्यों के मुख्यमंत्री शामिल हुए. इसके अलावा अंतिम श्रद्धांजलि देने उनके लिए भारी जनसैलाब उमड़ा.
वहीं इससे पहले पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव का अंतिम संस्कार करने से पहले अखिलेश यादव ने अपनी पत्नी डिंपल यादव के साथ अंतिम संस्कार से पहले की विधियां कीं.
यह भी पढ़ें: शहरी इलीट बुद्धिजीवियों को खड़गे में समस्या और शशि थरूर में रब क्यों दिखता है
कई राज्यों के मुख्यमंत्रियों और पूर्व मुख्यमंत्री पहुंचे
तेलुगु देशम पार्टी के अध्यक्ष और आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू ने उत्तर प्रदेश के सैफई में पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह को अंतिम सम्मान दिया.
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी द्वारा कमलनाथ जी और मुझे मुलायम सिंह यादव जी के अंतिम यात्रा में शामिल होने का निर्देश प्राप्त हुआ है. उसी के तहत मैं अभी भोपाल में कमलनाथ जी के पास जाऊंगा फिर वहां से उनके साथ सैफई जाऊंगा.
कांग्रेस की तरफ से मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव की अंतिम संस्कार में शामिल होंगे। pic.twitter.com/9ThcSsFudk
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 11, 2022
समाजवादी पार्टी के नेता आजम खान सहित कई नेता उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव को श्रद्धांजलि देने उनके पैतृक गांव सैफई पहुंचे हैं.
योग गुरू बाबा रामदेव भी मुलायम सिंह को अंतिम श्रद्धांजलि देने पहुंचे हैं.
रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि मुलायम सिंह यादव जमीन से जुड़े नेता थे.
वहीं इससे पहले पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव के पार्थिव शरीर को नुमाइश ग्राउंड पंडाल में ले जाया गया. रास्ते में उनके दर्शन के लिए लोगों का हुजूम उमड़ा.
यह भी पढ़ें: महिला, ST, HCs- सुप्रीम कोर्ट में जजों के सही प्रतिनिधित्व को लेकर चूक कर रहा है कॉलेजियम