scorecardresearch
Friday, 10 January, 2025
होमदेशसीतापुर के पुलिस अधीक्षक व कोतवाली प्रभारी को हटाने की मांग की समाजवादी पार्टी ने

सीतापुर के पुलिस अधीक्षक व कोतवाली प्रभारी को हटाने की मांग की समाजवादी पार्टी ने

Text Size:

लखनऊ, 24 जनवरी (भाषा) समाजवादी पार्टी ने मुख्य निर्वाचन आयुक्त को पत्र लिखकर प्रदेश के सीतापुर जनपद के पुलिस अधीक्षक एवं कोतवाली प्रभारी देहात द्वारा सत्तारूढ़ दल भाजपा के पक्ष में कथित रूप से मतदान का दबाव बनाने के मामले में शिकायत करते हुए तत्काल प्रभाव से उन्हें जनपद से स्थानांतरित करने की मांग की है।

प्रदेश सपा अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने आरोप लगाया कि उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में सीतापुर के पुलिस अधीक्षक आर पी सिंह तथा कोतवाली प्रभारी देहात ओ पी तिवारी सत्तारूढ़ दल के पक्ष में लोगों पर मतदान करने का दबाव बनाया जा रहा है, जिससे आमलोगों में भय व्याप्त हो गया है और चुनाव भी प्रभावित हो रहा है।

पार्टी द्वारा जारी बयान के मुताबिक पटेल ने निर्वाचन आयोग से सिंह और तिवारी को स्थानांतरित किये जाने की मांग की है ।

भाषा जफर रंजन

रंजन

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments