scorecardresearch
Monday, 1 July, 2024
होमदेशसमाज इलेक्टोरल ट्रस्ट ने बिहार में जद(यू) को दो करोड़ और भाजपा को एक करोड़ रूपये दिए

समाज इलेक्टोरल ट्रस्ट ने बिहार में जद(यू) को दो करोड़ और भाजपा को एक करोड़ रूपये दिए

Text Size:

नयी दिल्ली, 18 जनवरी (भाषा) समाज इलेक्टोरल ट्रस्ट ने वित्त वर्ष 2020-21 के दौरान बिहार की राजनीतिक पार्टियों को कुल तीन करोड़ रुपये का चंदा दिया। ट्रस्ट ने जनता दल(यू) को दो करोड़ और भारतीय जनता पार्टी को एक करोड़ रुपये दिए। चुनाव आयोग की ओर से मंगलवार को सार्वजनिक की गई संगठनों के सहयोग संबंधी रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई।

कोलकाता में पंजीकृत इस ट्रस्ट को मगध शुगर एंड एनर्जी लिमिटेड से सात अक्टूबर 2020 को कुल तीन करोड़ रुपये प्राप्त हुए थे। स्वदेशी इलेक्टोरल ट्रस्ट ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि उसे वित्त वर्ष 2020-21 के दौरान कोई सहयोग राशि नहीं प्राप्त हुई थी।

दिल्ली स्थित इस ट्रस्ट ने कहा, ‘‘ट्रस्ट की ओर से वित्त वर्ष 2020-21 के दौरान राजनीतिक पार्टियों को कोई चंदा नहीं दिया गया।’’ गौरतलब है कि बिहार विधानसभा का चुनाव अक्तूबर-नवंबर 2020 में हुआ था।

भाषा संतोष माधव

माधव

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments