scorecardresearch
Sunday, 22 December, 2024
होमदेशसलमान की फिल्म ‘कभी ईद कभी दिवाली’ अगले साल ईद पर रिलीज होगी

सलमान की फिल्म ‘कभी ईद कभी दिवाली’ अगले साल ईद पर रिलीज होगी

Text Size:

मुंबई, सात फरवरी (भाषा) सुपरस्टार सलमान खान की आगामी फिल्म ‘कभी ईद कभी दिवाली’वर्ष 2023 में ईद पर रिलीज होगी। फिल्म निर्माताओं ने सोमवार को यह ऐलान किया। इस फिल्म के निर्माता साजिद नाडियाडवाला हैं।

इसके कॉमेडी ड्रामा फिल्म होने की अटकलें लगाई जा रही हैं, जिसमें पूजा हेगड़े भी होंगी। ‘कभी ईद कभी दीवाली’ फरहाद सामजी द्वारा अभिनीत है, जो अपने भाई साजिद के साथ ‘हाउसफुल 3’ के सह-निर्देशक थे ।

नाडियाडवाला अपनी फिल्म निर्माता कंपनी ‘नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट के जरिये फिल्म पर काम किया। उन्होंने अंतिम बार 56 वर्षीय सलमान के साथ उनकी वर्ष 2014 की एक्शन ड्रामा फिल्म ‘किक’में काम किया था और यह उनके निर्देशन की शुरुआत थी। सलमान खान फिलहाल अपनी आगामी फिल्म ‘टाइगर 3’की शूटिंग में व्यस्त हैं।

भाषा

संतोष उमा

उमा

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments