(फाइल फोटो के साथ)
नयी दिल्ली, 27 अक्टूबर (भाषा) बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान ने शनिवार को घोषणा की कि वह सात दिसंबर को दुबई में “दबंग द टूर- रीलोडेड” में प्रस्तुति देंगे।
खान के अलावा सोनाक्षी सिन्हा, जैकलीन फर्नांडिज, दिशा पाटनी, तमन्ना भाटिया, प्रभु देवा, मनीष पॉल, सुनील ग्रोवर और आस्था गिल भी प्रस्तुति देंगे।
फिलहाल आगामी फिल्म सिकंदर की शूटिंग कर रहे सलमान ने आधिकारिक ‘एक्स’ पेज पर यह घोषणा की।
खान ने लिखा, “तैयार हो जाइए सात दिसंबर, 2024 को दुबई में होने वाले दबंग द टूर-रीलोडेड के लिए।”
इस पोस्ट में उन्होंने हस्तियों को टैग किया, जो कार्यक्रम में प्रस्तुति देंगे। कार्यक्रम दुबई हार्बर में आयोजित किया जाएगा।
यह घोषणा मुंबई पुलिस द्वारा खान को धमकी भरे संदेश के संबंध में जमशेदपुर से एक व्यक्ति को गिरफ्तार किए जाने के कुछ दिन बाद की गई है।
पिछले सप्ताह मुंबई यातायात पुलिस की व्हाट्सएप हेल्पलाइन पर एक धमकी भरा संदेश भेजा गया था, जिसमें अभिनेता से पांच करोड़ रुपये मांगे गए थे। इसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की थी।
खान को इससे पहले लॉरेंस बिश्नोई गिरोह से जान से मारने की धमकियां मिली थीं। गिरोह के संदिग्ध सदस्यों ने अप्रैल में अभिनेता के बांद्रा स्थित आवास के बाहर गोलीबारी की थी।
भाषा जोहेब रंजन
रंजन
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.