इंदौर (मध्यप्रदेश), 26 अगस्त (भाषा) इंदौर के स्थानीय प्रशासन ने हिंदुओं और जैनों के आगामी त्योहारों पर मांस की बिक्री पर पूरी तरह से पाबंदी लगा दी है। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने एक बयान में कहा कि हिंदुओं की गणेश चतुर्थी, डोल ग्यारस, अनंत चतुर्दशी और जैनों के पर्यूषण पर्व के प्रथम एवं अंतिम दिन शहर में मांस की बिक्री पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगी।
उन्होंने कहा, ‘‘मैंने निगम अधिकारियों को इस प्रतिबंध का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। प्रतिबंध का उल्लंघन करने वाले लोगों के खिलाफ उचित कदम उठाए जाएंगे।’’
अधिकारियों के मुताबिक हिन्दू और जैन समुदाय के कई लोगों ने उनकी धार्मिक भावनाओं के मद्देनजर आगामी त्योहारों पर मांस की बिक्री पर पाबंदी लगाने की मांग की थी।
भाषा
हर्ष, रवि कांत
रवि कांत
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.