नयी दिल्ली, 23 अगस्त (भाषा) गुजरे जमाने की अभिनेत्री सायरा बानो सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ से जुड़ने वाली नयी शख्सियत बन गई हैं। बानो ने शनिवार को अपने 81वें जन्मदिन पर ‘एक्स’ पर अपना पहला पोस्ट किया।
इस पोस्ट में बानो ने पुरानी तस्वीरें साझा कीं। पहली तस्वीर में वह केक के सामने खड़ी दिखाई दे रही हैं। इसके बाद एक और तस्वीर है, जिसमें बानो अपने पति और दिवंगत अभिनेता दिलीप कुमार के साथ नजर आ रही हैं।
बानो ने कहा कि वह इस मंच का इस्तेमाल जीवन के बारे में बात करने, पुरानी यादें ताजा करने और दिलीप कुमार को याद करने के लिए करेंगी।
उन्होंने लिखा, ‘‘आज, जब मैं जीवन के एक नये साल में कदम रख रही हूं, तो मैं यहां आप सभी के साथ समय बिताना चाहती हूं, जिंदगी के बारे में बात करना चाहती हूं, यादें ताजा करना चाहती हूं और वह सब कुछ करना चाहती हूं, जो दिलीप साहब को हमारे दिलों के करीब रखता है।’’
बानो इंस्टाग्राम पर भी सक्रिय हैं, जहां उनके एक लाख से ज्यादा फॉलोअर हैं। वह अक्सर दिलीप कुमार की याद में पोस्ट शेयर करती रहती हैं।
भाषा शोभना पारुल
पारुल
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.