scorecardresearch
Tuesday, 25 February, 2025
होमदेशचंडीगढ़ में गेट बंद होने के कारण 15 मिनट के लिए रोकना पड़ा सैनी, खट्टर का काफिला

चंडीगढ़ में गेट बंद होने के कारण 15 मिनट के लिए रोकना पड़ा सैनी, खट्टर का काफिला

Text Size:

चंडीगढ़, 21 फरवरी (भाषा) हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी और केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर के काफिले को करीब 15 मिनट तक इंतजार करना पड़ा, जब पंजाब भवन के निकट हरियाणा निवास की ओर जाने वाली सड़क पर स्थित गेट बंद पाया गया।

बुधवार रात कथित सुरक्षा चूक के बारे में पूछे जाने पर सैनी ने मीडिया को बताया कि पंजाब भवन के सामने सड़क पर स्थित गेट बंद पाया गया।

सैनी ने कहा, ‘हमें बताया गया कि कुछ समस्या है। हमने कहा कि गेट पर एक गार्ड तैनात किया जाना चाहिए, ताकि अगर किसी वीआईपी को रात में यहां से गुजरना पड़े, तो उसे कोई परेशानी न हो। अगर गेट बंद है, तो इससे समस्या होगी।’ सूत्रों ने कहा कि खट्टर और सैनी पंचकूला में एक विवाह समारोह में भाग लेने के बाद मुख्यमंत्री आवास से सेक्टर 3 में स्थित हरियाणा निवास जा रहे थे।

समारोह के बाद सैनी खट्टर को छोड़ने आए थे, तभी पंजाब भवन के पास सड़क पर स्थित गेट बंद पाया गया।

सेक्टर 3 में पंजाब भवन और हरियाणा निवास की इमारतें एक दूसरे से सटी हुई हैं।

हरियाणा के मुख्यमंत्री के सुरक्षाकर्मियों ने ड्यूटी पर तैनात गार्ड की तलाश की। कुछ मिनट के बाद, काफिले के गुजरने के लिए गेट खोल दिया गया।

सूत्रों ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।

भाषा जोहेब देवेंद्र

देवेंद्र

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments