मुंबई: अभिनेता सैफ अली खान पर गुरुवार तड़के उनके मुंबई स्थित घर में एक अज्ञात घुसपैठिए ने चाकू से हमला किया. उनका फिलहाल लीलावती अस्पताल में इलाज चल रहा है.
मुंबई पुलिस के अनुसार, घुसपैठिया अभिनेता के घर में घुसा, जिसके बाद दोनों के बीच कहासुनी हुई, जिसमें खान घायल हो गए.
पुलिस ने एक बयान में कहा, “अभिनेता सैफ अली खान के घर में एक अज्ञात व्यक्ति ने घुसपैठ की. अभिनेता और घुसपैठिए के बीच हाथापाई हुई. इस दौरान सैफ घायल हो गए हैं और उनका इलाज किया जा रहा है.”
मुंबई के पुलिस उपायुक्त दीक्षित गेदम ने दिप्रिंट से बात करते हुए कहा कि आरोपी का मकसद अभी भी स्पष्ट नहीं है.
उन्होंने कहा, “अज्ञात व्यक्ति ने अभिनेता पर किसी नुकीली चीज़ से हमला किया, जिससे वह घायल हो गए. आगे की जांच जारी है.”
हालांकि, सैफ अली खान की टीम की ओर से एक बयान में हमले को डकैती के प्रयास का मामला बताया गया है.
आधिकारिक पीआर बयान में कहा गया है, “सैफ अली खान के घर पर चोरी की कोशिश की गई. वे अस्पताल में सर्जरी करवा रहे हैं. हम मीडिया और फैन्स से धैर्य रखने का अनुरोध करते हैं. यह पुलिस का मामला है. हम आपको स्थिति से अवगत कराते रहेंगे.”
अभिनेता को कथित तौर पर छह चोटें आई हैं, जिनमें से एक उनकी रीढ़ के पास है.
खान का परिवार लीलावती अस्पताल में उनके साथ है. अभिनेता अपनी पत्नी करीना कपूर खान और अपने दो बेटों के साथ मुंबई के बांद्रा पश्चिम में सतगुरु शरण के एक अपार्टमेंट में रहते हैं.
(इस रिपोर्ट को अंग्रेज़ी में पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)
यह भी पढ़ें: 4 हफ्तों में 4 राजस्व सचिव: ‘समर्पित नौकरशाही’ की तलाश में क्यों है मोदी सरकार