मुंबई, 20 जनवरी (भाषा) मुंबई पुलिस फिल्म अभिनेता सैफ अली खान के बांद्रा स्थित घर पर उन पर हमले की आपराधिक घटना का नाट्य रूपांतरण कर सकती है, जहां एक हमलावर ने अभिनेता पर कई बार चाकू से वार किया था।
इस मामले के आरोपी 30 वर्षीय बांग्लादेशी व्यक्ति को रविवार सुबह पड़ोसी ठाणे शहर से गिरफ्तार किया गया।
यहां की एक अदालत ने आरोपी शरीफुल इस्लाम शहजाद मोहम्मद रोहिल्ला अमीन फकीर को पांच दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया।
अधिकारी के अनुसार, पुलिस अपनी जांच के तहत शहजाद को ‘सतगुरु शरण’ बिल्डिंग में खान के घर ले जा सकती है और अपराध स्थल पर घटना का नाट्य रूपांतरण कर सकती है।
पुलिस ने कहा था कि शहजाद 15 जनवरी की देर रात अभिनेता के अपार्टमेंट में चोरी के इरादे से घुसा था।
प्रारंभिक जांच से पता चलता है कि वह इमारत की सातवीं-आठवीं मंजिल पर सीढ़ियों से चढ़ा। इसी इमारत में 12वीं मंजिल पर खान और उनकी अभिनेत्री पत्नी करीना कपूर खान अपने बच्चों और घरेलू कर्मचारियों के साथ रहते हैं।
एक अधिकारी ने पहले बताया था, ‘‘वह (आरोपी) इमारत के ‘डक्ट’ वाले क्षेत्र में घुसा, वहां से एक पाइप के सहारे 12वीं मंजिल पर चढ़ा और बाथरूम की खिड़की से अभिनेता के फ्लैट में घुस गया। फिर वह बाथरूम से बाहर आया, जहां अभिनेता के कर्मचारियों ने उसे देखा, जिसके बाद सिलसिलेवार घटनाएं हुईं और अंत में चाकू से हमला किया गया।’’
अभिनेता (54) पर कई बार चाकू से हमला किया गया, जिसके बाद पास के लीलावती अस्पताल में उनकी पांच घंटे सर्जरी हुई।
भाषा सुरभि वैभव
वैभव
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.