scorecardresearch
Tuesday, 25 June, 2024
होमदेशसहारनपुर : अवैध हथियार बनाने की फैक्टरी का भंडाफोड़, दो आरोपी गिरफ्तार

सहारनपुर : अवैध हथियार बनाने की फैक्टरी का भंडाफोड़, दो आरोपी गिरफ्तार

Text Size:

सहारनपुर (उत्तर प्रदेश), 19 जनवरी (भाषा) जिले की थाना कुतुबशेर पुलिस ने अवैध हथियार बनाने वाली फैक्टरी का भंडाफोड करते हुए इस संबंध में दो लोगों को गिरफ्तार किया है।

पुलिस ने बताया कि इस कार्रवाई के दौरान गिरफ्तार आरोपियों से 11 अवैध कट्टे, 15 अधबने कट्टे, कारतूस और अवैध हथियार बनाने के उपकरण बरामद किए गए हैं।

पुलिस अधीक्षक (सदर) राजेश कुमार ने पीटीआई/भाषा को बताया कि थाना कुतुबशेर पुलिस ने एकता कालोनी स्थित एक खाली मकान पर दबिश देकर अवैध हथियार बनाने की फैक्टरी का पर्दाफाश कर इस सिलसिले में मोहम्मद साजिद और आसिफ को गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि इनका साथी टीपू मौके से भागने में कामयाब रहा, उसकी तलाश की जा रही है।

अधिकारी ने बताया कि मौके से चार मस्क 12 बोर, दो तमंचे 12 बोर, पांच तमंचे 315 बोर, 15 अधबने तमंचे 315 बोर, 10 कारतूस 315 बोर, पांच कारतूस 12 बोर, आदि बरामद हुए हैं।

अधिकारी ने बताया कि गिरफ्तार दोनों आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।

भाषा सं अर्पणा

अर्पणा

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments