लुधियाना, 26 अप्रैल (भाषा) शिरोमणि अकाली दल (शिअद) के प्रमुख सुखबीर सिंह बादल ने शनिवार को कहा कि पार्टी ने हाल के दिनों में साथ छोड़कर गए बागियों के लिए दरवाजे खुले रखे हैं और अगर वे “साफ दिल” से आते हैं एवं शिअद को मजबूत करने के लिए काम करते हैं तो उनका स्वागत है।
वह लुधियाना पश्चिम विधानसभा क्षेत्र से शिअद उम्मीदवार के चुनाव प्रचार के सिलसिले में आयोजित पार्टी कार्यक्रम के अवसर पर पत्रकारों को संबोधित कर रहे थे। लुधियाना पश्चिम विधानसभा क्षेत्र में उपचुनाव होने हैं।
बादल ने कहा कि बागी अकालियों को शिअद में वापस लिया जाएगा बशर्ते वे “साफ दिल से वापस आएं और पार्टी को मजबूत करने के लिए काम करें तथा इसके सिद्धांतों और दर्शन का पालन करें।”
लुधियाना पश्चिम सीट आप विधायक गुरप्रीत बस्सी गोगी के जनवरी में निधन के बाद खाली हुई थी। उपचुनाव की तारीख अभी घोषित नहीं की गई है।
आम आदमी पार्टी (आप) ने जहां राज्यसभा सदस्य संजीव अरोड़ा को उम्मीदवार बनाया है, वहीं कांग्रेस ने पूर्व मंत्री भारत भूषण आशु को उपचुनाव के लिए मैदान में उतारा है।
बादल ने इससे पहले लुधियाना पश्चिम के मतदाताओं से “गैंगस्टर संस्कृति और मादक पदार्थों के खतरे को समाप्त करने” के लिए शिअद का समर्थन करने की अपील की।
शिअद प्रत्याशी परुपकार सिंह घुम्मन के निवास पर मीडिया को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, “राज्य की जनता कांग्रेस और आप दोनों को आजमा चुकी है। पंजाब में सभी मानकों पर भारी गिरावट आई है और अब स्थिति यह हो गई है कि आम आदमी भी सुरक्षित नहीं है।”
भाषा
प्रशांत राजकुमार
राजकुमार
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.