scorecardresearch
Wednesday, 16 July, 2025
होमदेशयामिनी कृष्णमूर्ति के निधन से दुख हुआ: प्रधानमंत्री मोदी

यामिनी कृष्णमूर्ति के निधन से दुख हुआ: प्रधानमंत्री मोदी

Text Size:

नयी दिल्ली, चार अगस्त (भाषा) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को भरतनाट्यम और कुचिपुड़ी की मशहूर नृत्यांगना यामिनी कृष्णमूर्ति के निधन पर शोक जताया और कहा कि भारतीय शास्त्रीय नृत्य के प्रति उनके समर्पण ने सांस्कृतिक फलक पर एक अमिट छाप छोड़ी है।

कृष्णमूर्ति का शनिवार को दिल्ली के अपोलो अस्पताल में निधन हो गया। वह 84 वर्ष की थीं।

कृष्णमूर्ति के प्रबंधक और सचिव गणेश ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि वह उम्र संबंधी समस्याओं से पीड़ित थीं और पिछले सात महीनों से गहन चिकित्सा इकाई (आईसीयू) में भर्ती थीं।

मोदी ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘डॉ. यामिनी कृष्णमूर्ति के निधन से दुख हुआ। भारतीय शास्त्रीय नृत्य के प्रति उनके समर्पण और उत्कृष्टता ने पीढ़ियों को प्रेरित किया और हमारे सांस्कृतिक फलक पर एक अमिट छाप छोड़ी है।’’ प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘उन्होंने हमारी विरासत को समृद्ध करने के लिए बहुत काम किया है। उनके परिवार और प्रशंसकों के प्रति संवेदना। ओम शांति।’’

भाषा

संतोष दिलीप

दिलीप

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments