scorecardresearch
Sunday, 22 September, 2024
होमदेशशिअद नेता बिक्रम मजीठिया ने अमृतसर पूर्व से पर्चा भरा

शिअद नेता बिक्रम मजीठिया ने अमृतसर पूर्व से पर्चा भरा

Text Size:

अमृतसर, 28 जनवरी (भाषा) शिरोमणि अकाली दल (शिअद) के नेता बिक्रम सिंह मजीठिया ने शुक्रवार को अमृतसर पूर्व विधानसभा सीट से पर्चा दाखिल करने के बाद पंजाब प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू पर आरोप लगाया कि अमृतसर पूर्व के लोगों के जनप्रतिनिधि के रूप में वह पूरी तरह ‘विफल’ रहे हैं ।

मजीठिया ने यह भी आरोप लगाया कि सिद्धू ने अपने विधानसभा क्षेत्र के लोगों के लिये कुछ नहीं किया । सिद्धू अमृतसर पूर्व सीट से विधायक हैं ।

अमृतसर पूर्व से विपक्षी शिरोमणि अकाली दल ने सिद्धू के खिलाफ मजीठिया को मैदान में उतारा है ।

इससे पहले मजीठिया ने मजीठा निर्वाचन क्षेत्र से भी अपना नामांकन दाखिल किया, जहां से वह मौजूदा विधायक हैं ।

मजीठिया अमृतसर पूर्व और मजीठा, दोनों विधानसभा क्षेत्रों से चुनाव लड़ रहे हैं ।

शिअद नेता ने कहा कि अब जनता उन्हें ‘ठगने और धोखा देने’ वाले के भविष्य का फैसला करेगी ।

उन्होंने कहा, ‘‘सड़क, सीवर और गुणवत्तापूर्ण पेयजल जैसी सुविधाएं अब तक प्रदान नहीं की गई हैं। नवजोत सिद्धू 18 वर्षों से अधिक समय से इस निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। उन्होंने इसके लिए कुछ भी नहीं किया है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘अब लोग उनसे उनका रिपोर्ट कार्ड मांगेंगे। वह उन्हें किसी काल्पनिक ‘‘पंजाब मॉडल’’ से मूर्ख नहीं बना सकते। उन्हें अमृतसर पूर्व के निवासियों को यह बताना होगा कि वह उनके प्रतिनिधि के रूप में विफल क्यों साबित हुये हैं ।’’

इससे पहले मजीठा में अकाली नेता ने कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के उम्मीदवारों जगविंदर सिंह जग्गा मजीठिया और राज सिंह लाली मजीठिया पर जमकर निशाना साधा । गौरतलब है कि जग्गा और लाली दोनों भाई हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘बड़े भाई लाली मजीठिया हमेशा से कांग्रेस में रहे लेकिन अब वह आप में चले गये हैं । उनका स्थान अब उनके छोटे भाई ने ले लिया है ।’’

मजीठिया ने यह भी आरोप लगाया कि कांग्रेस सरकार ने उन्हें विधानसभा चुनाव लड़ने से रोकने के लिये हर संभव प्रयास किया ।

पंजाब में 117 सदस्यीय विधानसभा के लिये मतदान 20 फरवरी को होगा और मतों की गिनती 10 मार्च को होगी ।

भाषा रंजन पवनेश

पवनेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments