scorecardresearch
Monday, 1 September, 2025
होमदेशशिअद प्रमुख सुखबीर सिंह बादल ने ज्ञानी हरप्रीत सिंह के अलग धड़े का अध्यक्ष चुने जाने पर उनकी आलोचना की

शिअद प्रमुख सुखबीर सिंह बादल ने ज्ञानी हरप्रीत सिंह के अलग धड़े का अध्यक्ष चुने जाने पर उनकी आलोचना की

Text Size:

पटियाला, 11 अगस्त (भाषा) अकाल तख्त के पूर्व जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह के अलग हुए अकाली गुट का अध्यक्ष चुने जाने के कुछ ही देर बाद, शिरोमणि अकाली दल (शिअद) के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने सोमवार को उन पर अकाल तख्त के हुक्मनामे की अवहेलना करने का आरोप लगाया, जिसमें अलग गुटों के गठन के खिलाफ आदेश दिया गया था।

बादल ने कहा, ‘‘पूरी दुनिया जानती है कि खालसा पंथ, पंजाब और अकाली दल को विभाजित करने और कमजोर करने के लिए हरप्रीत सिंह ने असंतुष्ट तत्वों के साथ मिलकर सिख विरोधी और पंजाब विरोधी केंद्रीय एजेंसियों के साथ साठगांठ में साजिश रची है।’’

सोमवार को अमृतसर में आयोजित प्रतिनिधि सत्र की बैठक में हरप्रीत सिंह को सर्वसम्मति से शिरोमणि अकाली दल के अलग हुए गुट का अध्यक्ष चुना गया।

अकाल तख्त द्वारा नियुक्त समिति ने अमृतसर के गुरुद्वारा बुर्ज अकाली फूल सिंह में शिरोमणि अकाली दल से अलग हुए समूह का प्रतिनिधि सत्र आयोजित किया।

भाषा

राजकुमार प्रशांत

प्रशांत

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments