चंडीगढ़, 24 अक्टूबर (भाषा) शिरोमणि अकाली दल (शिअद) ने शुक्रवार को पंजाब के मुख्य निर्वाचन अधिकारी के समक्ष एक शिकायत दर्ज कराई, जिसमें तरनतारन की एसएसपी (वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक) रवजोत कौर ग्रेवाल पर पार्टी नेतृत्व और कार्यकर्ताओं के खिलाफ पुलिस का इस्तेमाल कर झूठी प्राथमिकी दर्ज कराने का आरोप लगाया गया ताकि उन्हें उपचुनाव के लिए प्रचार करने से रोका जा सके।
तरनतारन उपचुनाव के लिए मतदान 11 नवंबर को होगा और नतीजे 14 नवंबर को घोषित किए जाएंगे। जून में आम आदमी पार्टी (आप) विधायक कश्मीर सिंह सोहल के निधन के बाद यह विधानसभा सीट खाली हो गई थी।
शिअद के मुख्य प्रवक्ता अर्शदीप सिंह कलेर ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया कि तरनतारन उपचुनाव में सत्तारूढ़ ‘आप’ द्वारा स्थानीय पुलिस प्रशासन का ‘दुरुपयोग’ किया जा रहा है।
उन्होंने दावा किया कि उन्होंने आदर्श आचार संहिता लागू होने से पहले तरनतारन में दो पुलिस उपाधीक्षकों की तैनाती के खिलाफ शिकायत की थी, लेकिन मामले में कोई कार्रवाई नहीं की गई।
उन्होंने तरन तारन की वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक और दो डीएसपी को तत्काल स्थानांतरित करने या चुनाव से जुड़ी उनकी भूमिका को सीमित करने की मांग की ताकि प्रभाव या पक्षपात को रोका जा सके।
भाषा संतोष सिम्मी
सिम्मी
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
