scorecardresearch
Wednesday, 22 January, 2025
होमदेशसेक्रेड गेम्स के निर्माता अब बनायेंगे तिहाड़ पर सीरीज, ‘ब्लैक वारंट’ किताब के अधिकार खरीदे

सेक्रेड गेम्स के निर्माता अब बनायेंगे तिहाड़ पर सीरीज, ‘ब्लैक वारंट’ किताब के अधिकार खरीदे

ब्लैक वारंट तिहाड़ जेल में सबसे लम्बे समय तक सुपरिंटेंडेंट रहे सुनील गुप्ता और पत्रकार सुनेत्रा चौधरी लिखी गयी है. जिसमें अफज़ल गुरु से लेकर दिल्ली गैंग रेप के आरोपियों तक के सफ़र है.

Text Size:

नई दिल्ली: दिल्ली के तिहाड़ जेल की कहानियां अब जल्द ही हम सब के सामने परदे पर होंगी. तिहाड़ जेल के अनुभवों पर आधारित किताब ‘ब्लैक वारंट’ के राइट्स फ़िल्मकार विक्रमादित्य मोटवानी की कंपनी आन्दोलन फिल्म्स और लेखिका जोसी जोसफ की कांफ्लुएंस मीडिया ने खरीद लिए हैं.

प्रकाशक कंपनी ने शुक्रवार को अपने ट्विटर पर घोषणा की ‘बहुत गहमा-गहमी के बाद, ब्लैक वारंट के फिल्म/ सीरीज के अधिकार संयुक्त रूप से आन्दोलन फिल्मस द्वारा अधिग्रहित कर लिए गए हैं.’

रोली बुक्स ने ट्वीट कर कहा, ‘पुस्तक के कमीशन के बाद, हम ब्लैक वारंट को एक नए प्लेटफ़ॉर्म के माध्यम से लाखों लोगों तक पहुंचाने के लिए उत्साहित हैं. पुस्तक कंफ्लुएंस और आन्दोलन फिल्म्स के साथ शानदार हाथों में है और हम इस पुस्तक को बड़ी स्क्रीन पर जीवित देखने के लिए इंतजार नहीं कर सकते.’

मोटवानी की आन्दोलन फिल्म्स वही कंपनी है जो भारत की पहली नेटफ्लिक्स ओरिजिनल सीरीज सेक्रेड गेम्स की निर्माता है.

ब्लैक वारंट तिहाड़ जेल में सबसे लम्बे समय तक सुपरिंटेंडेंट रहे सुनील गुप्ता और पत्रकार सुनेत्रा चौधरी द्वारा लिखित है. सुनील ने अपने सेवा काल के दौरान बहुत से अपराधियों का जेल का सफ़र देखा और इन्हीं अनुभवों को किताब की शक्ल में संकलित किया. इस किताब में रंग बिल्ला, चार्ल्स शोभराज से लेकर अफज़ल गुरु और दिल्ली गैंगरेप के आरोपियों तक सभी के जेल सफ़र और उनके साथ हुए अनुभवों का ज़िक्र है. इस किताब को नवम्बर 2019 में छापा गया था.

उड़ान और लूटेरा जैसी फिल्में देने वाले मोटवानी ने कहा है कि वो इस भागीदारी से बेहद खुश हैं और किताब ओ सीरीज की शक्ल देने का इंतज़ार कर रहे हैं.

मोटवानी ने एक बयान में कहा, ‘ब्लैक वारंट ‘सनसनीखेज, नाटकीय और शानदार है और भारत की सबसे बड़ी जेल के लोगों और कामकाज में एक करीबी झलक है.’

हालांकि ये सीरीज किस स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म पर दिखाई जाएगी, इस बारे में घोषणा होना अभी बाकी है .

(इस खबर को अंग्रेजी में पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)

share & View comments