scorecardresearch
Monday, 20 January, 2025
होमदेशलोकसभा चुनाव के लिए मतदाताओं को जागरूक करेंगे सचिन तेंदुलकर, इलेक्शन कमीशन ने बनाया नेशनल आइकन

लोकसभा चुनाव के लिए मतदाताओं को जागरूक करेंगे सचिन तेंदुलकर, इलेक्शन कमीशन ने बनाया नेशनल आइकन

पिछले साल आयोग ने अभिनेता पंकज त्रिपाठी को ‘नेशनल आइकन’ के रूप में मान्यता दी थी. इससे पहले 2019 के लोकसभा चुनाव के दौरान एमएस धोनी, आमिर खान और मैरी कॉम जैसे दिग्गज चुनाव आयोग के नेशनल आइकन थे.

Text Size:

नई दिल्ली: महान क्रिकेट खिलाड़ी रहे सचिन तेंदुलकर को चुनावी प्रक्रिया में मतदाताओं की अधिक से अधिक भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए बुधवार को निर्वाचन आयोग (ईसी) के ‘नेशनल आइकन’ के रूप में नामित किया जाएगा.

तेंदुलकर और चुनाव आयोग के बीच बुधवार को एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए जाएंगे. तीन साल के समझौते के तहत तेंदुलकर मतदाताओं में जागरूकता का प्रसार करेंगे.

आयोग ने एक बयान में कहा, ‘‘यह सहयोग आगामी चुनावों, विशेष रूप से 2024 के लोकसभा चुनाव में मतदाताओं की भागीदारी बढ़ाने के लिए युवाओं के बीच तेंदुलकर के अद्वितीय प्रभाव का लाभ उठाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम होगा.’’

निर्वाचन आयोग ने इस साझेदारी के माध्यम से मतदान के प्रति शहरी लोगों और युवाओं की उदासीनता संबंधी चुनौतियों से निपटना चाहता है.

आयोग मतदाताओं को चुनावी प्रक्रिया में भाग लेने के लिए प्रेरित करने के मकसद से विभिन्न क्षेत्रों की मशहूर हस्तियों को अपने ‘नेशनल आइकन’ के रूप में नामित करता रहा है.

पिछले साल आयोग ने अभिनेता पंकज त्रिपाठी को ‘नेशनल आइकन’ के रूप में मान्यता दी थी. इससे पहले 2019 के लोकसभा चुनाव के दौरान एमएस धोनी, आमिर खान और मैरी कॉम जैसे दिग्गज चुनाव आयोग के नेशनल आइकन थे.


यह भी पढ़ें: पहले ‘कुप्रबंधन’ और अब किसान की मौत— पंजाब में बाढ़ को लेकर विपक्ष के निशाने पर CM मान


 

share & View comments