scorecardresearch
Sunday, 31 August, 2025
होमदेशसचेत-परंपरा की जोड़ी ने 'रांझण' गाने पर आरोपों को खारिज किया

सचेत-परंपरा की जोड़ी ने ‘रांझण’ गाने पर आरोपों को खारिज किया

Text Size:

नयी दिल्ली, 31 अगस्त (भाष) संगीतकार जोड़ी सचेत-परंपरा ने कृति सेनन अभिनीत ‘दो पत्ती’ में शामिल अपने गाने ‘रांझण’ पर लगे सभी आरोपों को आधिकारिक तौर पर खारिज कर दिया है।

संगीतकारों ने एक संयुक्त बयान में कहा, ‘जो व्यक्ति यह आरोप लगा रहा है कि उसने ‘रांझण’ का संगीत तैयार किया, वह पूरी तरह से निराधार आरोप लगा रहा है, जिसका स्पष्ट उद्देश्य विवाद पैदा करना और प्रसिद्धि पाना है।’

संगीतकार जोड़ी ने कहा कि उन्होंने मानहानि का एक नोटिस भेजा है, जिसके तहत ‘हमारे काम को बदनाम करने के इस दुर्भावनापूर्ण प्रयास के ख़िलाफ़ कड़ी क़ानूनी कार्रवाई की जाएगी।’

उन्होंने कहा, ‘हमने मूल सेसन की फ़ाइल और पियानो स्कोर पहले ही यूट्यूब, स्पॉटिफाय और अन्य स्ट्रीमिंग प्लेटफ़ॉर्म को उपलब्ध करा दिए, जहां से सभी ने हमारे अधिकार की पुष्टि की है और किसी भी अन्य कॉपीराइट दावे को खारिज कर दिया है।’

बयान में कहा गया कि विदेशी संगीतकार केएमकेजेड द्वारा संगीत की नकल करने तथा उस पर कॉपीराइट का दावा करने के आरोपों की समीक्षा की गई तथा प्रमुख संगीत प्लेटफॉर्म द्वारा इसे खारिज कर दिया गया, जिन्होंने शिकायत का समर्थन करने के लिए कोई आधार नहीं पाया।

स्ट्रीमिंग सेवाओं को परंपरा टंडन के ‘रांझण’ गीत के सभी प्रोजेक्ट फाइल इसके सार्वजनिक रिलीज से काफी पहले ही प्राप्त हो गई थीं और मूल्यांकन के बाद प्लेटफॉर्म ने निष्कर्ष निकाला कि सचेत-परंपरा ही इस ट्रैक के असली सृजनकर्ता हैं।

अक्टूबर 2024 में रिलीज़ हुई फिल्म ‘दो पत्ती’ का निर्देशन शशांक चतुर्वेदी ने किया था। इसमें काजोल के साथ सनी लियोनी मुख्य भूमिकाओं में थीं।

भाषा आशीष दिलीप

दिलीप

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments