scorecardresearch
Monday, 6 May, 2024
होमदेशपीएम मोदी के कोरोनावायरस के खिलाफ लड़ने के प्रस्ताव का सार्क देशों ने किया समर्थन

पीएम मोदी के कोरोनावायरस के खिलाफ लड़ने के प्रस्ताव का सार्क देशों ने किया समर्थन

श्रीलंका, मालदीव, नेपाल और भूटान ने पीएम के प्रस्ताव को ट्वीट के जरिए शेयर कर इस पहल का स्वागत किया है और इसमें शामिल होने की इच्छा जताई है.

Text Size:

नई दिल्ली: पीएम नरेंद्र के कोरोनावायरस के खिलाफ प्रस्ताव का सार्क देशों ने समर्थन किया है. श्रीलंका, मालदीव, नेपाल और भूटान ने पीएम मोदी के ट्वीट को शेयर कर प्रस्ताव का स्वागत किया है.

पीएम मोदी ने कोरोना वायरस से निपटने के लिए एक संयुक्त रणनीति बनाने और विश्व के सामने एक उदाहरण रखने के उद्देश्य से दक्षिण एशियाई क्षेत्रीय सहयोग संगठन (दक्षेस) नेताओं की वीडियो कांफ्रेंस के जरिए चर्चा का शुक्रवार को प्रस्ताव दिया है.

उन्होंने लिखा है, ‘मैं प्रस्ताव करना चाहूंगा कि दक्षेस (सार्क) देशों का नेतृत्व कोरोनोवायरस से लड़ने के लिए एक मजबूत रणनीति बनाएं. हम हमारे नागरिकों को स्वस्थ रखने के तरीकों पर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से चर्चा कर सकते हैं.’

मोदी ने ट्विटर पर कहा, ‘हमारा ग्रह कोरोनावायरस से जूझ रहा है. विभिन्न स्तरों पर, सरकारें और लोग इसका मुकाबला करने की पूरी कोशिश कर रहे हैं.’

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

दिप्रिंट आपके लिए ले कर आता है कहानियां जो आपको पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं

हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें.

अभी सब्सक्राइब करें

मैं प्रस्ताव करना चाहूंगा कि सार्क देशों के नेतृत्व से कि कोरोनावायरस से लड़ने के लिए एक मजबूत रणनीति बनाएं.
हमारे नागरिकों को स्वस्थ रखने के तरीकों को लेकर हम वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से चर्चा कर सकते हैं.
एक साथ दुनिया के लिए उदाहरण बन सकते हैं, और एक स्वस्थ ग्रह के लिए योगदान कर सकते हैं.

श्रीलंका के राष्ट्रपति गोटाबाया ने पीएम मोदी के ट्वीट को शेयर करते हुए लिखा है, ‘इस बड़ी पहल के लिए पीएम मोदी का धन्यवाद. श्रीलंका इस पर चर्चा, अपनी सीख और अन्य सार्क देशों की सबसे अच्छी प्रैक्टिस का हिस्सा बनने के लिए तैयार है. आइए इन कोशिशों के दौरान एकजुटता बनाएं और अपने नागरिकों को सुरक्षित रखें.’

मालदीव के राष्ट्रपति ने इब्राहिम मोहम्मद सोलिह ने लिखा है कि पीएम मोदी का धन्यवाद इस महत्वपूर्ण प्रयास की पहल करने के लिए. कोरोनावायरस को हराने के लिए सामूहिक प्रयास की आवश्यकता है. मालदीव इस प्रस्ताव का स्वागत करता है और इस तरह के क्षेत्रीय प्रयासों का पूरी तरह से समर्थन करेगा.

सार्क देशों के सदस्य नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने मोदी के फैसले का स्वागत किया है.

उन्होंने लिखा है कि ‘मेरी सरकार हमारे नागरिकों को इस घातक बीमारी से बचाने के लिए सार्क सदस्य देशों के साथ मिलकर काम करने के लिए तैयार है.’

भूटान के पीएम ने ट्वीट किया है, इस क्षेत्र के सदस्यों के रूप में, हमें ऐसे समय में एक साथ आना चाहिए. छोटी अर्थव्यवस्थाओं पर ज्याद जोर पड़ता है. आपके नेतृत्व में, मुझे कोई संदेह नहीं है कि हम तत्काल और प्रभावशाली परिणाम देखेंगे. वीडियो कॉन्फ्रेंस का इंतजार कर रहे हैं.

बता दें कि भारत में इस समय 81 मामले सामने आ चुके हैं जिसमें 64 भारतीय, 16 मामले इटली और एक कनाडा का है.

share & View comments