scorecardresearch
Friday, 1 November, 2024
होमदेशअमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोम्पियो से मिले एस जयशंकर, कहा कश्मीर भारत-पाक का मसला

अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोम्पियो से मिले एस जयशंकर, कहा कश्मीर भारत-पाक का मसला

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने लिखा कि उन्होंने माइक पोम्पियो को साफ कर दिया है कि अगर कश्मीर मुद्दे पर बात होती है तो यह भारत और पाकिस्तान के बीच का मसला है.

Text Size:

नई दिल्ली : भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर ने अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोम्पियो से शुक्रवार सुबह मुलाकात की. मुलाकात के दौरान एस जयशंकर ने कश्मीर मसले पर भी भारत का रुख अमेरिका को बताया और कहा कि ये भारत-पाकिस्तान के बीच का द्विपक्षीय मसला है.

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने लिखा कि उन्होंने माइक पोम्पियो को साफ कर दिया है कि अगर कश्मीर मुद्दे पर बात होती है, तो यह भारत और पाकिस्तान के बीच का मसला है, इसलिए दोनों देशों में ही बात होगी. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कश्मीर मसले पर फिर बयान दिया है, जिससे ये मुद्दा फिर चर्चा में है.

आपको बता दें, भारत ने डोनाल्ड ट्रंप के दावे को पहले ही ख़ारिज कर कर दिया था. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान से मुलाकात के दौरान दोनों नेताओं की साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस में ट्रंप ने कहा था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनसे कश्मीर मुद्दे पर मध्यस्थता करने का प्रस्ताव रखा था. ट्रंप ने दावा किया था कि जापान के ओसाका में जी-20 समिट के दौरान उनकी मोदी से कश्मीर मसले पर बातचीत हुई थी.

गौरतलब है कि प्रेस कॉन्फ्रेंस के तुरंत बाद व्हाइट हाउस से जारी विज्ञप्ति में ‘कश्मीर’ मुद्दे का जिक्र तक नहीं था.

भारत की यह नीति रही है कि पाकिस्तान के साथ किसी भी मुद्दे पर समाधान के लिए केवल द्विपक्षीय वार्ता ही हो सकती है.

share & View comments