नई दिल्ली: ओडिशा के रायगड़ा जिले में होटल की तीसरी मंजिल से गिरने के बाद एक रूसी टूरिस्ट की मौत हो गई. दो दिन पहले ही उसका दोस्त भी अपने होटल के कमरे में मृत पाया गया था. पुलिस की जानकारी के अनुसार 65 वर्षीय पावेल एंथोम शनिवार को होटल के बाहर खून से लथपथ मिले.
पावेल एंथोम रूस के राष्ट्रपति पुतिन की समर्थक पार्टी से जुड़े रह चुके है लेकिन यूक्रेन और रूस के बीच युद्ध शुरू होने के बाद पावेल ने कई बार पुतिन की आलोचना भी की.
पावेल के साथी टूरिस्ट और उनके दोस्त व्लादिमीर बिडेनोव 22 दिसंबर को उसी होटल में मृत पाए गए थे. वह होटल की पहली मंजिल पर अपने कमरे में बेहोशी की हालत में पड़े मिले थे और उनके पास शराब की कुछ खाली बोतलें पड़ी थीं.
जिला अस्पताल ले जाने पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया था. पुलिस ने कहा कि वे पावेल की मौत की सभी तरह से जांच कर रहे हैं.
दोस्त की मौत से थे परेशान
मामले पर रायगढ़ के एसपी विवेकानंद शर्मा ने कहा कि ’21 दिसंबर को 4 लोग रायगड़ा के होटल में रहने आए. 22 दिसंबर की सुबह उनमें से एक (बी व्लादिमीर) की मौत हो गई. पोस्टमॉर्टम के बाद पता चला कि उनकी मौत दिल का दौरा पड़ने से हुई थी. उनके दोस्त पावेल एंटोनोव अपने दोस्त की मौत के बाद उदास थे.’
एसपी ने आगे कहा कि ‘यह पता लगाने के लिए जांच की जा रही है कि पावेल एंटोनोव आत्महत्या से मरे या वह गलती से छत से गिर गए.’
Odisha | 4 people came to stay in hotel in Rayagada on Dec 21. On Dec 22 morning, one of them (B Vladimir) died.After post-mortem, it was found that he suffered heart stroke, died & was cremated. His friend, (Pavel Antonov) was depressed after his death & he too died on Dec 25:SP pic.twitter.com/HC2fcgQTeW
— ANI (@ANI) December 27, 2022
होटल के रिसेप्शनिस्ट बिजय कुमार स्वैन ने कहा, ’21 दिसंबर की शाम करीब 4.30 बजे चार रूसी नागरिक दिल्ली से अपने ट्रैवल एजेंट के साथ हमारे होटल में ठहरने आये थे. और हमारे बार से शराब भी खरीदी थी.’
कुमार ने कहा, ‘मृतक के दोस्त और गाइड ने हमें 22 दिसंबर की सुबह उसकी मौत के बारे में बताया. पुलिस को सूचित किया गया और फिर आगे की जांच की गई. आखिरकार, उनका अंतिम संस्कार किया गया.’
Russian tourist death case | Deceased's friend & guide informed us about his death on the morning of Dec 22. Police were informed & then a further investigation was done. Eventually, his cremation was conducted: Bijaya Kumar Swain, Hotel receptionist pic.twitter.com/0MZdZo9jwa
— ANI (@ANI) December 27, 2022
रिसेप्शनिस्ट कुमार ने आगे कहा कि ‘हमें नहीं पता कि उसने आत्महत्या की या तीसरी मंजिल से गिर कर उसकी मौत हुई.’
टूरिस्ट गाइड जितेंद्र सिंह ने मीडिया से बातचीत में कहा, ‘रायगड़ा के होटल में चार लोग ठहरने के लिए आए थे. उनमें से एक 61 वर्षीय व्यक्ति बी व्लादिमीर बीमार था. अगली सुबह जब हम उनके कमरे में आए तो वह बेहोश पड़े मिले, हमने पुलिस को फोन किया.’
यह भी पढ़ें: जहर देकर मारा गया’ भोवाल का वो राजकुमार, जो चिता से उठकर संन्यासी बना और फिर अपनी रियासत हासिल की