scorecardresearch
Saturday, 19 October, 2024
होमदेशरूस के राजनयिक सूत्रों ने यूक्रेन में फंसे भारतीयों को शांत रहने व यथास्थान रहने की सलाह दी

रूस के राजनयिक सूत्रों ने यूक्रेन में फंसे भारतीयों को शांत रहने व यथास्थान रहने की सलाह दी

Text Size:

नयी दिल्ली, 25 फरवरी (भाषा) यूक्रेन से अपने नागरिकों को निकालने के लिए भारत के कूटनीतिक प्रयासों के बीच रूस के राजनयिक सूत्रों ने शुक्रवार को, पूर्वी यूरोपीय देश में फंसे भारतीयों को शांत रहने और यथास्थान रहने की सलाह दी।

सूत्रों ने कहा कि राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने बृहस्पतिवार रात को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से कहा कि यूक्रेन में की जा रही सैन्य कार्रवाई से आम नागरिकों को कोई खतरा नहीं है।

एक रूसी राजनयिक सूत्र ने कहा, “भारतीय नागरिकों को शांत रहना चाहिए और परेशान नहीं होना चाहिए। उन्हें वहीं रहना चाहिए जहां वे हैं।”

एक आधिकारिक वक्तव्य में कहा गया था कि पुतिन के साथ बातचीत में प्रधानमंत्री ने उन्हें यूक्रेन में रह रहे भारतीय लोगों की सुरक्षा के प्रति चिंता से अवगत कराया और कहा कि उनकी सुरक्षित घर वापसी भारत की प्राथमिकता में सबसे ऊपर है।

रूस की ओर से जारी बयान के अनुसार पुतिन ने कहा कि इसके लिए “आवश्यक निर्देश दिए जाएंगे।”

सूत्रों ने कहा कि विशेष अनुरोध प्राप्त होने पर, रूस निश्चित तौर पर भारत के नागरिकों को निकालने के लिए सहायता प्रदान करेगा। रूसी हमले के बाद यूक्रेन की सरकार ने देश की वायुसीमा बंद कर दी है इसलिए भारत अपने नागरिकों को जमीन के रास्ते निकालने के लिए हंगरी, पोलैंड, स्लोवाकिया और रोमानिया से लगती यूक्रेन की सीमाओं के जरिये प्रयास कर रहा है।

विदेश सचिव हर्षवर्धन श्रृंगला ने बृहस्पतिवार को कहा था कि यूक्रेन में लगभग 20 हजार भारतीय हैं और उनमें से लगभग चार हजार लोग बीते कुछ दिनों में भारत लौट चुके हैं।

भाषा यश अविनाश

अविनाश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments