देहरादून, 18 अप्रैल (भाषा) मशहूर अंग्रेजी लेखक रस्किन बांड ने उत्तराखंड के जंगलों में लगने वाली आग को रोकने के लिए लोगों से सावधान रहने तथा वन विभाग का सहयोग करने की अपील की है ।
उत्तराखंड वन विभाग द्वारा यहां जारी एक वीडियो में बांड ने गर्मियों में जंगलों में लगने वाली आग के कारणों के बारे में भी चर्चा की। उन्होंने कहा, ‘‘जंगलों में लगने वाली आग कोई नयी बात नहीं है। ये हमेशा से लगती रही हैं। हर गर्मियों में अप्रैल, मई और जून में मौसम शुष्क हो जाता है, ज्यादा बारिश नहीं होती। छोटे पौधे सूख जाते हैं, इसलिए आग का फैलना आसान हो जाता है।’’
उन्होंने कहा, ‘‘आग लगने के कई कारण हैं। कुछ आग दुर्घटनावश लगती है, कुछ लापरवाही से लगती है और कुछ जानबूझकर…। ये आग बहुत तेज़ी से लगती हैं। जैसा कि आप जानते हैं, उत्तराखंड में हमारे पास बहुत वन क्षेत्र है और हम इसे खोना नहीं चाहते। मैं जनता से अपील करता हूं कि वे वन विभाग के साथ सहयोग करें। वन विभाग हमेशा की तरह अपना सवश्रेष्ठ प्रयास कर रहा है। मैं वर्षों से यह देख रहा हूं। इस बीच, सावधान रहें और आग को नहीं फैलने दें।’’
मसूरी के लंढौर क्षेत्र में रहने वाले 90 वर्षीय लेखक ने यह भी कहा, ‘‘अगर आप जंगलों के पास रहते हैं, तो अतिरिक्त सावधान रहें।’’
उत्तराखंड में हर साल गर्मियों के दौरान जंगलों में आग लगने की घटनाएं होती हैं जिनसे हजारों हेक्टेयर जंगल नष्ट हो जाता है।
भाषा दीप्ति
रवि कांत अविनाश
अविनाश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.