scorecardresearch
शनिवार, 5 जुलाई, 2025
होमदेशपिछले दशक में ग्रामीण साक्षरता दर में 10 प्रतिशत से अधिक की वृद्धि दर्ज की गई: सरकार

पिछले दशक में ग्रामीण साक्षरता दर में 10 प्रतिशत से अधिक की वृद्धि दर्ज की गई: सरकार

Text Size:

नयी दिल्ली, नौ दिसंबर (भाषा) सरकार ने सोमवार को लोकसभा को बताया कि पिछले एक दशक में ग्रामीण भारत में साक्षरता दर में 10 प्रतिशत से अधिक की वृद्धि दर्ज की गई।

सरकार ने यह भी बताया कि इस अवधि के दौरान महिलाओं की साक्षरता दर में 14.50 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई।

शिक्षा राज्य मंत्री जयंत चौधरी ने एक सवाल के लिखित जवाब में लोकसभा को यह जानकारी दी। उन्होंने 100 प्रतिशत ग्रामीण साक्षरता हासिल करने के लिए सरकारी प्रयासों, चुनौतियों और रणनीतियों के बारे में पूछे गए सवाल के जवाब में यह जानकारी दी।

चौधरी द्वारा पेश किए गए आंकड़ों के अनुसार, ग्रामीण भारत की साक्षरता दर 2011 में 67.77 प्रतिशत थी जो 2023-24 में बढ़कर 77.50 प्रतिशत हो गई। इस अवधि के दौरान महिला साक्षरता दर 57.93 प्रतिशत से बढ़कर 70.40 प्रतिशत हो गई।

उन्होंने कहा कि वयस्कों के बीच साक्षरता दर में सुधार के लिए भारत सरकार ने कई केंद्र प्रायोजित योजनाएं और कार्यक्रम शुरू किए हैं जिनमें समग्र शिक्षा अभियान, साक्षर भारत मिशन, पढ़ना-लिखना अभियान और उल्लास-नव भारत साक्षरता कार्यक्रम शामिल हैं।

भाषा अविनाश खारी

खारी

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments