नयी दिल्ली, पांच अगस्त (भाषा) सरकार को एक पुरस्कार के माध्यम से छोटे पर्दे (टीवी) के सितारों को मान्यता देनी चाहिए क्योंकि वे मनोरंजन उद्योग में योगदान देने के लिए उतनी ही मेहनत करते हैं। ‘अनुपमा’ धारावाहिक की अभिनेत्री रूपाली गांगुली ने यह बात कही।
छोटे पर्दे के सबसे बड़े सितारों में से एक गांगुली ने कहा कि कड़ी मेहनत के बावजूद टीवी सितारों को वह पहचान नहीं मिलती जिसके वे हकदार हैं।
उन्होंने एक कार्यक्रम में कहा, ‘फिल्मी सितारों से लेकर विशेष सामग्री लिखने वालों (कंटेंट क्रिएटर) तक सभी के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार हैं। लेकिन टीवी कलाकारों के लिए कुछ भी नहीं है।’
गांगुली ने सेलिब्रिटी फोटोग्राफर वायरल भयानी के अकाउंट पर कहा, ‘‘जब कोई फिल्म स्टार लगातार काम करता है तो वह सुर्खियां बनता है। लेकिन किसी ने इस बारे में बात नहीं की कि हम, टीवी कलाकारों ने महामारी के दौरान सुबह छह बजे से शाम छह बजे तक बिना रुके कैसे काम किया। मैं सरकार से अनुरोध करती हूं कि वह हमारे बारे में भी विचार करे। हम बहुत मेहनत करते हैं और कुछ मान्यता मिलना अच्छा होगा।’’
भाषा
शुभम संतोष
संतोष
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.