scorecardresearch
Friday, 3 May, 2024
होमदेशपटना के प्रधान डाकघर में संदिग्ध से धुआं निकलने पर फैली अफवाह

पटना के प्रधान डाकघर में संदिग्ध से धुआं निकलने पर फैली अफवाह

Text Size:

पटना, 30 अगस्त (भाषा) पटना के प्रधान डाकधर में बुधवार को एक पार्सल से धुआं निकलते देख उसमें बम होने की अफवाह फैल गयी। हालांकि मध्य प्रदेश से आए इस पार्सल में सल्फ्यूरिक एसिड निकला। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस के मुताबिक, पार्सल मंगलवार को छिंदवाड़ा, मध्य प्रदेश से आया था।

उसने बताया कि डाकघर के कर्मचारी वितरण के लिए जब पार्सल की छंटनी कर रहे थे तभी उन्होंने पैकेट के अंदर से धुआं निकलते देखा जिससे परिसर में भगदड़ मच गई।

पटना के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजीव मिश्रा ने पीटीआई-भाषा को बताया, ‘‘सूचना मिलते ही पुलिस अधिकारी तुरंत मौके पर पहुंचे। गहन जांच के बाद पता चला कि पार्सल में सल्फ्यूरिक एसिड था और इससे धुआं निकलता है।’’

उन्होंने बताया, ‘‘आगे की जांच से पता चला कि छिंदवाड़ा से आया पार्सल किसी शोध कार्य के लिए पटना स्थित एक वैज्ञानिक को दिया जाना था। इसलिए यह विस्फोटक का मामला नहीं था जैसा कि मीडिया के एक वर्ग द्वारा रिपोर्ट किया गया था’’

उन्होंने कहा कि किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है और पुलिस ने इस संबंध में कोई मामला दर्ज नहीं किया है।

भाषा अनवर अर्पणा

अर्पणा

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments