scorecardresearch
Wednesday, 15 October, 2025
होमदेशबकसा जेल के बाहर हंगामा: ज़ुबिन गर्ग मौत केस के आरोपियों को ले जा रही गाड़ियों पर पथराव

बकसा जेल के बाहर हंगामा: ज़ुबिन गर्ग मौत केस के आरोपियों को ले जा रही गाड़ियों पर पथराव

जिला प्रशासन ने जेल के आसपास स्थिति को नियंत्रित करने के लिए धारा 163 BNSS लागू की है.

Text Size:

बकसा (असम): असम के बकसा जिले में बुधवार को ज़ुबिन गर्ग मौत मामले के पांच आरोपियों को मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत द्वारा न्यायिक हिरासत में भेजे जाने के बाद बकसा जिला जेल के बाहर हिंसक प्रदर्शन भड़क गया.

प्रदर्शनकारियों ने आरोपियों को ले जा रही गाड़ियों पर पथराव शुरू कर दिया. स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पुलिस ने हल्की लाठीचार्ज की और आंसू गैस के गोले छोड़े.

जानकारी के अनुसार, प्रसिद्ध गायक ज़ुबिन गर्ग का निधन 19 सितंबर को सिंगापुर में कथित तौर पर तैराकी करते समय हुआ था. वह अगले दिन नॉर्थईस्ट इंडिया फेस्टिवल में प्रदर्शन करने वाले थे.

आरोपियों में मुख्य कार्यक्रम आयोजक श्यामकानु महंता, ज़ुबिन गर्ग के मैनेजर सिद्धार्थ शर्मा, निलंबित APS अधिकारी संदीपन गर्ग और दो PSO—नंदेस्वर बोरा और परेश बैसिया—शामिल हैं.

ज़ुबिन गर्ग के न्याय की मांग करते हुए बड़ी संख्या में लोग बकसा जिला जेल के पास इकट्ठा हुए. पथराव के दौरान पुलिसकर्मी और पत्रकार भी घायल हुए.

बकसा जिले के एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि स्थिति तनावपूर्ण है, लेकिन नियंत्रण में है.

जिला प्रशासन ने जेल के आसपास स्थिति को नियंत्रित करने के लिए धारा 163 BNSS लागू की है.

share & View comments