scorecardresearch
Monday, 10 March, 2025
होमदेशओडिशा विधानसभा में हंगामा, सदन की कार्यवाही दोपहर तक के लिए स्थगित

ओडिशा विधानसभा में हंगामा, सदन की कार्यवाही दोपहर तक के लिए स्थगित

Text Size:

भुवनेश्वर, 14 फरवरी (भाषा) ओडिशा में कानून व्यवस्था की स्थिति और धान खरीद में कथित कुप्रबंधन को लेकर नाराज बीजू जनता दल (बीजद) तथा कांग्रेस विधायकों ने शुक्रवार को राज्य विधानसभा में हंगामा किया, जिसके कारण अध्यक्ष को सदन की कार्यवाही दोपहर तक के लिए स्थगित करनी पड़ी।

अध्यक्ष सुरमा पाढ़ी के आसन ग्रहण करने से पहले ही विपक्षी सदस्य आसन के सामने आ गए और राज्य की भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार के खिलाफ नारेबाजी करने लगे।

उन्होंने कानून-व्यवस्था की स्थिति तथा धान खरीद में कथित कुप्रबंधन पर चर्चा की मांग की और अध्यक्ष से सदन की अन्य सभी कार्यवाही स्थगित करने का आग्रह किया।

कांग्रेस के वरिष्ठ विधायक ताराप्रसाद बहिनीपति ने अध्यक्ष के आसन पर चढ़ने का प्रयास किया।

बीजद सदस्यों ने धान खरीद में कथित कुप्रबंधन की समस्या पर जोर दिया, जबकि कांग्रेस ने कानून एवं व्यवस्था का मुद्दा उठाया।

हंगामे के बीच अध्यक्ष ने कार्यवाही दोपहर तक के लिए स्थगित कर दी।

विपक्ष की मुख्य सचेतक प्रमिला मलिक ने कहा कि अध्यक्ष द्वारा किसानों के मुद्दों पर चर्चा के लिए पार्टी के नोटिस को अस्वीकार किए जाने के कारण बीजद सदस्यों ने सदन में हंगामा किया।

विधानसभा में बीजद के उपनेता प्रसन्न आचार्य ने आरोप लगाया कि राज्य सरकार द्वारा स्थापित मंडियों से किसान संकट में हैं।

उन्होंने कहा कि धान खरीद के मुद्दे पर विस्तार से चर्चा की जरूरत है।

बीजद विधायक गणेश्वर बेहरा ने दावा किया कि 14 जिलों के किसान बेमौसम बारिश से प्रभावित हुए हैं और ‘सरकारी सहायता के अभाव में उनमें से कई ने आत्महत्या कर ली है।’

उन्होंने कहा कि ‘‘हम विस्तृत चर्चा की मांग कर रहे हैं।’’

भाषा यासिर शोभना

शोभना

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments