scorecardresearch
Thursday, 23 January, 2025
होमदेशअपराधयूपी में लड़की का पीछा करने के शक में पिता और भाई ने की आरएसएस कार्यकर्ता की हत्या

यूपी में लड़की का पीछा करने के शक में पिता और भाई ने की आरएसएस कार्यकर्ता की हत्या

पुलिस ने मामले में पिता और पुत्र को गिरफ्तार कर लिया है और उन्होंने अपना अपराध कबूल किया है.

Text Size:

मुजफ्फरनगर : उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में कथित रूप से एक लड़की का पीछा करने पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के एक कार्यकर्ता की हत्या कर दी गई. पुलिस ने कहा कि मामले में पिता और पुत्र को गिरफ्तार कर लिया है और उन्होंने अपना अपराध कबूल कर लिया है.

पुलिस के अनुसार, मामला शनिवार सुबह करवाड़ा गांव का है. पिता और पुत्र ने आरएसएस कार्यकर्ता की हत्या कर दी क्योंकि वह कथित रूप से आरोपी की बेटी को लंबे समय से परेशान कर रहा था और उसका पीछा करता था.

मुजफ्फरनगर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) अभिषेक यादव ने कहा कि आरोपियों ने अपना अपराध कबूल कर लिया है. उन्होंने कहा कि हरसौली गांव के जंगल वाले इलाके से शव बरामद कर लिया गया है.

पंकज शनिवार सुबह घर से मोटरसाइकिल से अपने दोस्त सोनू के साथ निकल गया था. जिसके बाद उसे एक कॉल आया और उसने सोनू को लौट जाने के लिए कहा और कहा कि वह बाद में लौटेगा.

जब वह देर रात तक घर नहीं लौटा तो उसके परिजनों ने पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई.

पुलिस ने उस स्थान पर खून के कुछ दाग देखे, जहां उसने सोनू को लौटने को कहा था. बाद में पंकज का शव जंगल से बरामद कर लिया गया.

share & View comments