scorecardresearch
Tuesday, 21 January, 2025
होमदेश'कोई संबंध तो नहीं लेकिन भारत के लिए प्यार था भरपूर' : RSS ने पत्रकार तारेक फतह के निधन पर शोक व्यक्त किया

‘कोई संबंध तो नहीं लेकिन भारत के लिए प्यार था भरपूर’ : RSS ने पत्रकार तारेक फतह के निधन पर शोक व्यक्त किया

आरएसएस ने फतह के परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त करने के लिए अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल का सहारा लिया और साहित्य और मीडिया जगत में उनके योगदान की भी प्रशंसा की.

Text Size:

नई दिल्ली: पाकिस्तानी-कनाडाई पत्रकार तारेक फतह की सोमवार को मौत के कुछ घंटों बाद, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) ने मुस्लिम लेखक को श्रद्धांजलि दी, उन्हें “प्रख्यात विचारक, लेखक और टिप्पणीकार” कहा.

आरएसएस ने फतह के परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त करने के लिए अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल का सहारा लिया और साहित्य और मीडिया जगत में उनके योगदान की भी प्रशंसा की.

आरएसएस महासचिव दत्तात्रेय होसबोले ने अपने संदेश में कहा, “मीडिया और साहित्य जगत में उनके महत्वपूर्ण योगदान को बहुत याद किया जाएगा. वह जीवन भर अपने सिद्धांतों और विश्वासों के प्रति प्रतिबद्ध रहे और उनके साहस और दृढ़ विश्वास के लिए उनका सम्मान किया गया.”

नाम न छापने की शर्त पर आरएसएस के एक नेता ने कहा कि फतह भारत समर्थक आवाज थे और अक्सर आरएसएस के कार्यक्रमों में देखे जाते थे.

फतह का 73 वर्ष की आयु में टोरंटो में निधन हो गया. उन्होंने कई किताबें लिखीं, जिनमें ‘द ज्यू इज नॉट माई एनिमी: अनवीलिंग द मिथ्स दैट फ्यूल मुस्लिम एंटी-सेमिटिज्म’, ‘चेजिंग ए मिराज’, ‘इस्लामिक राज्य का भ्रम’ और ‘ इस्लाम की बुनियाद दूसरों के बीच में. उन्होंने भारतीय सीमाओं पर इस्लामिक चरमपंथ और पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद के खिलाफ भी प्रमुखता से बात की.


यह भी पढ़ें: ‘नेताओं के शब्दों पर नहीं बल्कि विवेक पर वोट दें’- प्रियंका गांधी ने कर्नाटक में BJP पर निशाना साधा


‘भावनात्मक और वैचारिक जुड़ाव’

आरएसएस के विचारक रतन शारदा ने दिप्रिंट को बताया कि संगठन अपनी ‘प्रतिनिधि सभा’ यानी वार्षिक आम सभा में हमेशा प्रमुख हस्तियों को श्रद्धांजलि देता है.

इस साल की प्रतिनिधि सभा के दौरान भी, समाजवादी पार्टी सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव सहित कई प्रमुख हस्तियों, जिनका हाल ही में निधन हो गया, को शुरुआत में श्रद्धांजलि दी गई. आरएसएस हमेशा लोगों को उनके संबंधित क्षेत्र या धर्म में सम्मान देता है, भले ही वे संघ से जुड़े न हों.

शारदा ने कहा, “फतह का सोमवार को निधन हो गया, इसलिए आरएसएस ने उसी प्रवृत्ति का पालन करते हुए सोशल मीडिया के माध्यम से उन्हें श्रद्धांजलि दी. फतह अंतरराष्ट्रीय मंचों पर भारत और इस्लाम के बारे में बोलते थे. कोई संबद्धता नहीं थी, लेकिन भावनात्मक और वैचारिक जुड़ाव था.”

उन्होंने यह भी कहा कि फतह ” स्वतंत्र और पूरी तरह से हिंदुस्तानी” थे. “मेरी व्यक्तिगत बैठकों और बातचीत से, भारत और हमारी सभ्यता के लिए साझा प्रेम के कारण उनके और आरएसएस के बीच एक दूसरे के लिए एक सॉफ्ट कॉर्नर था, लेकिन कोई करीबी रिश्ता नहीं था.”

फतह ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सार्वजनिक रूप से आरएसएस की प्रशंसा की थी. अपने एक ट्वीट में, फतह ने एक बार पूछा था कि धर्मनिरपेक्ष, उदारवादी और वामपंथी भारतीय दक्षिणपंथी मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एमआईएम) के साथ ठीक हैं, लेकिन आरएसएस के प्रति विद्रोही हैं.

(संपादन: पूजा मेहत्रोत्र)
(इस खबर को अंग्रेज़ी में पढ़नें के लिए यहां क्लिक करें)


यह भी पढ़ें: ‘अंबेडकर बनाम सूरजमल’, दो मूर्तियों की लड़ाई- राजस्थान के एक शांत से शहर का माहौल आजकल क्यों है गर्म


share & View comments