scorecardresearch
मंगलवार, 22 अप्रैल, 2025
होमदेशविपक्ष की आवाज दबाने की भाजपा की साजिश में आरएसएस भी शामिल: कांग्रेस

विपक्ष की आवाज दबाने की भाजपा की साजिश में आरएसएस भी शामिल: कांग्रेस

Text Size:

नागपुर, 21 अप्रैल (भाषा) कांग्रेस ने सोमवार को आरोप लगाया कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) विपक्ष की आवाज को दबाने की भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की साजिश में पूरी तरह शामिल है।

नागपुर में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) सदस्य और प्रवक्ता अजय उपाध्याय ने आरोप लगाया कि भाजपा आरएसएस के निर्देश पर संविधान को नष्ट करने पर आमदा है।

उपाध्याय ने दावा किया कि ‘नेशनल हेराल्ड’ अखबार से संबंधित मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की कार्रवाई में आरएसएस ‘‘परोक्ष’’ रूप से शामिल था।

ईडी ने ‘नेशनल हेराल्ड’ मामले में धन शोधन के आरोपों में दिल्ली की एक विशेष अदालत में कांग्रेस के शीर्ष नेताओं सोनिया गांधी और राहुल गांधी समेत अन्य के खिलाफ आरोपपत्र दाखिल किया है।

कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि विपक्षी दलों की आवाज दबाने की भाजपा की साजिश में आरएसएस ‘‘पूरी तरह शामिल’’ है। उपाध्याय ने कहा कि ‘नेशनल हेराल्ड’ मामला सत्तारूढ़ भाजपा द्वारा देश के समक्ष मौजूद महत्वपूर्ण मुद्दों से लोगों का ध्यान हटाने और अपनी सरकार की ‘‘विफलताओं’’ को छिपाने का एक प्रयास है।

भाषा आशीष अमित

अमित

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments