scorecardresearch
बुधवार, 21 मई, 2025
होमदेशआरएसएस ने खगोलशास्त्री नारलीकर के निधन पर शोक व्यक्त किया

आरएसएस ने खगोलशास्त्री नारलीकर के निधन पर शोक व्यक्त किया

Text Size:

नयी दिल्ली, 20 मई (भाषा) राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) ने मंगलवार को प्रसिद्ध खगोलशास्त्री डॉ. जयंत विष्णु नारलीकर के निधन पर शोक व्यक्त किया।

प्रख्यात खगोल वैज्ञानिक, सरल तरीकों से विज्ञान से लोगों को रू-ब-रू कराने वाले पद्म विभूषण से सम्मानित डॉ. जयंत विष्णु नारलीकर का मंगलवार को महाराष्ट्र के पुणे में निधन हो गया। वह 86 वर्ष के थे।

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अखिल भारतीय प्रचार प्रमुख सुनील आंबेकर ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘प्रसिद्ध खगोलशास्त्री डॉ. जयंत नारलीकर के दुखद निधन से भारत ने एक अंतरराष्ट्रीय स्तर के वैज्ञानिक व विज्ञान प्रसारक को खो दिया है। पद्म विभूषण डॉ. नारलीकर को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए ईश्वर से यही प्रार्थना है कि उनकी आत्मा को सद्गति प्रदान करें।’’

भाषा शफीक संतोष

संतोष

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments