नई दिल्ली: पंजाब के स्वर्ण मंदिर में शनिवार को हुई घटना की राष्ट्रीय स्वंय सेवक संघ (आरएसएस) ने कड़ी निंदा करते हुए दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की.
आरएसएस के सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबोले ने एक ट्वीट कर कहा, ‘कल 18 दिसंबर को स्वर्ण मंदिर अमृतसर में घटित श्री गुरुग्रंथ साहिब की अवमानना की घटना दुर्भाग्यपूर्ण है. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ इसकी घोर निंदा करता है. श्री गुरुग्रंथ साहिब व श्री गुरु परंपरा हम सबकी सांझी विरासत तथा श्रद्धा का विषय है व भारत की ज्ञान निधि का भंडार है.’
आगे कहा, ‘समाज को आपस में लड़वाने वाली ताकतें इसका षड्यंत्र कर रही है व करती रहती है. ऐसे षड्यंत्रकारियों का पर्दाफाश करके उन्हें कड़ा दंड देना चाहिए तथा समाज को ऐसी घटनाओं के कारण आपसी सद्भाव में कोई बाधा नहीं आने देनी चाहिए.’
Rashtriya Swayamsevak Sangh (RSS) condemns the incident that took place at Golden Temple, Amritsar, yesterday, 18 December. Action must be taken against perpetrators pic.twitter.com/c3y3uxevTE
— ANI (@ANI) December 19, 2021
अमृतसर में स्वर्ण मंदिर में 18 दिसंबर की शाम को कथित तौर पर बेअदबी का प्रयास करने वाले उत्तर प्रदेश के व्यक्ति की गुस्साई भीड़ ने पिटाई कर दी, जिसके बाद उसकी मौत हो गई.
यह घटना उस समय हुई जब वह व्यक्ति पवित्र स्थल पर सुनहरी ग्रिल फांदकर तलवार उठाने के बाद उस स्थान के पास पहुंच गया जहां सिख ग्रंथी पवित्र गुरु ग्रंथ साहिब का पाठ कर रहा था.
शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (एसजीपीसी) कार्यबल के सदस्यों ने उस व्यक्ति को पकड़ लिया. जब उसे एसजीपीसी कार्यालय ले जाया जा रहा था तब गुस्साई भीड़ ने उसकी बुरी तरह पिटाई कर दी, जिसके बाद उसकी मौत हो गई.
इस घटना को कुछ ही घंटे बीते थे कि रविवार सुबह यहां एक गुरुद्वारे में ‘निशान साहिब’ (सिख धार्मिक ध्वज) का अनादर करने के आरोप में एक और व्यक्ति की पीट पीटकर हत्या कर दी गई हत्या कर दी गई.
इस घटना पर राजनीतिक नेताओं की तीखी प्रतिक्रिया आई थी और पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने इसकी जांच के आदेश दिए थे.
यह भी पढ़े: अमृतसर में स्वर्ण मंदिर में बेअदबी का प्रयास करने वाले व्यक्ति की पिटाई के बाद मौत