नई दिल्ली: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के प्रमुख मोहन भागवत ने गुरुवार को ‘अखिल भारतीय इमाम संगठन’ के प्रमुख इमाम उमर अहमद इलियासी से मुलाकात की. कस्तूरबा गांधी मार्ग मस्जिद में बंद कमरे में एक घंटे से अधिक वक्त तक बैठक हुई.
भागवत के साथ संघ के वरिष्ठ पदाधिकारी कृष्ण गोपाल, राम लाल और इंद्रेश कुमार थे. आरएसएस प्रमुख सांप्रदायिक सौहार्द्र को मजबूत करने के लिए मुस्लिम बुद्धिजीवियों के साथ चर्चा कर रहे हैं.
आरएसएस के प्रचार प्रमुख सुनील आंबेकर ने कहा, ‘आरएसएस सरसंघचालक हर वर्ग के लोगों से मुलाकात करते हैं. यह निरंतर चल रही सामान्य ‘संवाद’ प्रक्रिया का हिस्सा है.’
गौरतलब है कि हाल ही में मोहन भागवत से पूर्व मुख्य चुनाव आयुक्त एसवाई कुरैशी और दिल्ली के पूर्व उपराज्यपाल नजीब जंग सहित मुस्लिम बुद्धिजीवियों के एक समूह ने मुलाकात की थी. साथ ही आरएसएस प्रमुख से अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति लेफ्टिनेंट जनरल (रि) जमीरुद्दीन शाह, पूर्व सांसग शाहिद सिद्दीकी ने भी मुलाकात की थी.
(समाचार एजेंसी भाषा के इनपुट्स के साथ)
यह भी पढ़ें: दिल्ली पुलिस ने कैसे जब्त की 1,800 करोड़ रुपये की कीमत वाली हेरोइन में भिगोई हुई मुलेठी