scorecardresearch
शनिवार, 17 मई, 2025
होमदेशआरएसएस और भाजपा अंग्रेजों की ‘बांटो और राज करो’ की रणनीति अपना रहे : दिग्विजय सिंह

आरएसएस और भाजपा अंग्रेजों की ‘बांटो और राज करो’ की रणनीति अपना रहे : दिग्विजय सिंह

Text Size:

भोपाल, सात सितंबर (भाषा) कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने शनिवार को दावा किया कि राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (आरएसएस) और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) अंग्रेजों के नक्शेकदम पर चल रहे हैं, जिन्होंने भारत पर शासन करने के लिए हिंदुओं और मुसलमानों को विभाजित किया।

वह यहां मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के कार्यालय में संवाददाताओं से बातचीत कर रहे थे।

इस मौके पर मध्यप्रदेश माकपा के सचिव जसविंदर सिंह, समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता यश भारतीय, प्रदेश के पूर्व मंत्री राजा पटेरिया सहित अन्य विपक्षी दलों के नेता मौजूद थे। संवाददाता सम्मेल में शामिल नेता अगस्त में छतरपुर में हुई हिंसा के बाद वहां गए तथ्य अन्वेषण दल का हिस्सा थे।

राज्यसभा सदस्य सिंह ने कहा, ‘‘हिंदुओं और मुसलमानों को विभाजित करने और देश पर शासन करने की कोशिश करने वाले अंग्रेजों से सीख लेते हुए, आरएसएस, भारतीय जनसंघ और भारतीय जनता पार्टी ने देश में अशांति फैलाई है।’

पूर्व मुख्यमंत्री ने आरोप लगाया कि बड़वानी जिले में बीना हाथों वाले एक मुस्लिम व्यक्ति का घर इस आरोप में ढहा दिया गया कि वह पथराव में शामिल था।

सिंह ने कहा कि उन्होंने 2021 में मध्यप्रदेश उच्च न्यायालय की इंदौर पीठ के समक्ष एक याचिका दायर कर सांप्रदायिक सद्भाव बनाए रखने के लिए उच्चतम न्यायालय द्वारा जारी दिशा-निर्देशों को लागू करने की मांग की थी।

उन्होंने दावा किया कि राज्य में अल्पसंख्यकों को सताया जा रहा है और दूसरी ओर भाजपा सरकार ने अभी तक उनकी याचिका का संतोषजनक जवाब दाखिल नहीं किया है।

सिंह ने जनहित याचिकाओं के जवाब में ‘‘बुलडोजर न्याय’’ के बारे में उच्चतम न्यायालय की हालिया टिप्पणियों का भी स्वागत किया और कहा कि वह मामले में हस्तक्षेप करने के लिए अपने वकीलों से परामर्श कर रहे हैं।

मध्य प्रदेश के छतरपुर में 21 अगस्त को हिंदू उपदेशक रामगिरी महाराज की विवादास्पद टिप्पणी के खिलाफ मुस्लिम समुदाय के विरोध प्रदर्शन के दौरान पथराव हुआ, जिसमें कई पुलिसकर्मी घायल हो गए। घटना के बाद मामले के मुख्य आरोपी के घर को ध्वस्त कर दिया गया।

भाषा दिमो धीरज

धीरज

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments