scorecardresearch
शुक्रवार, 4 जुलाई, 2025
होमदेशआरएसएस का लक्ष्य समाज में पांच परिवर्तन: होसबाले

आरएसएस का लक्ष्य समाज में पांच परिवर्तन: होसबाले

Text Size:

नयी दिल्ली, 26 मार्च (भाषा) राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस)के सह सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबाले ने कहा कि राष्ट्रीय विचार के प्रसार को गति तथा अपने कार्य को अधिक गहराई व विस्तार देने के लिए आज संघ ‘पंच परिवर्तन’ की संकल्पना के साथ तैयार है।

उन्होंने कहा कि पंच परिवर्तन में समाज में समरसता का आग्रह, पर्यावरण के अनुकूल जीवन शैली, पारिवारिक मूल्यों को बढ़ावा देने हेतु कुटुंब प्रबोधन, जीवन के हर पक्ष में ‘स्व’ यानी भारतीयता का आग्रह और नागरिक कर्तव्यों की दृष्टि से समाज जागरण करने जैसे आयाम हैं।

होसबाले ने कहा, ‘‘ पंच परिवर्तन आज समाज की जरूरत है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘संघ के शताब्दी वर्ष के संदर्भ में हमने संगठनात्मक दृष्टि से दो लक्ष्य निर्धारित किए हैं, शाखाओं का विस्तार व कार्य की गुणवत्ता। सभी कार्यकर्ताओं कें सामने ये दो लक्ष्य हैं। कार्य की गुणवत्ता बढ़ाने से प्रभाव बढ़ेगा। आग्रह यही है कि संख्यात्मक विस्तार के साथ-साथ गुणात्मक वृद्धि भी हो।’’

उन्होंने कहा, ‘‘दूसरे, सामाजिक दृष्टि से हमने पंच परिवर्तन का विषय सामने रखा है। हमारा आग्रह है पंच परिवर्तन का विमर्श राष्ट्रीय दृष्टि से आगे बढ़ाया जाए। समाज की सज्जन शक्ति और संस्थाओं की ताकत इस दृष्टि से साथ आए। तो संघ के शताब्दी वर्ष में हमने संगठनात्मक और सामाजिक स्तर पर इन सभी विषयों पर पहल करने की योजना बनायी है।’’

भाषा

धीरज संतोष

संतोष

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments