scorecardresearch
Monday, 6 January, 2025
होमदेशवर्धा में अवैध गर्भपात करने वाली महिला डॉक्टर के घर से मिले 97 लाख रुपये

वर्धा में अवैध गर्भपात करने वाली महिला डॉक्टर के घर से मिले 97 लाख रुपये

Text Size:

नागपुर, 23 जनवरी (भाषा) महाराष्ट्र के वर्धा में 13 वर्षीय किशोरी का अवैध गर्भपात कराने की आरोपी एक डॉक्टर के घर से 97 लाख रुपये बरामद हुए हैं। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने पहले बताया था कि एक नाबालिग लड़की का गर्भपात किए जाने की सूचना मिलने के बाद 10-13 जनवरी के दौरान की गई जांच के तहत डॉ. रेखा कदम को गिरफ्तार किया गया तथा बाद में वर्धा के आरवी क्षेत्र मे एक निजी अस्पताल की तलाशी में भ्रूण शिशुओं की 11 खोपड़ियों एवं 54 हड्डियों का पता चला था।

आरवी थाने के निरीक्षक भानुदास पिदुरकार ने पीटीआई-भाषा को बताया कि शनिवार को कदम के घर की नौ घंटे तक तलाशी ली गई और इस दौरान 97,42,000 रुपये मिले तथा उसके ससुराल के अन्य सदस्यों के कमरे की तलाशी नहीं हो पाई क्योंकि अलमारी की चाबियां नहीं थीं। उन्होंने बताया कि कदम के घर से मिली रकम के बारे में आयकर विभाग को बताया दिया गया है।

भाषा

राजकुमार नेत्रपाल

नेत्रपाल

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments