scorecardresearch
बुधवार, 2 जुलाई, 2025
होमदेशमेरे जाली हस्ताक्षर और एआई से तैयार आवाज का इस्तेमाल कर 3.20 करोड़ रुपये भेजे गए: प्रसाद लाड

मेरे जाली हस्ताक्षर और एआई से तैयार आवाज का इस्तेमाल कर 3.20 करोड़ रुपये भेजे गए: प्रसाद लाड

Text Size:

मुंबई, दो जुलाई (भाषा) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधानपरिषद सदस्य प्रसाद लाड ने बुधवार को कहा कि अज्ञात लोगों ने उनके ‘लेटरहेड’ के साथ-साथ उनके हस्ताक्षर की भी जालसाजी की और कृत्रिम बुद्धिमत्ता (एआई) का उपयोग करके उनकी आवाज तैयार कर रत्नागिरी जिले से बीड में 3.20 करोड़ रुपये भेज दिए।

लाड ने मांग की कि राज्य सरकार मुंबई पुलिस को तुरंत अपराधियों को गिरफ्तार करने का निर्देश दे।

धोखाधड़ी का यह मामला मंगलवार को तब सामने आया जब रत्नागिरी के जिलाधिकारी के कार्यालय से लाड को फोन आया और पूछा गया कि क्या उन्होंने पैसे भेजे हैं।

लाड ने विधानपरिषद को बताया, “बीड जिले के किसी व्यक्ति ने मेरे जाली हस्ताक्षर कर रत्नागिरी से 3.20 करोड़ रुपये भेज दिए और 36 कार्यों की सूची भी बना दी। जब मैंने विवरण मांगा तो मुझे पता चला कि मेरा लेटरहेड और हस्ताक्षर जाली थे। एआई का उपयोग कर मेरी आवाज तैयार की गई थी, जिससे ये लगे की मैंने अधिकारियों से बात की थी। ’’

उन्होंने मांग की कि सरकार ओटीपी जनरेट करने जैसी प्रणाली तैयार करे, जिसे विधायक निधि के वितरण की शुरुआत करते समय विधायकों को भेजा जा सके।

लाड ने कहा कि यदि यह छोटी राशि होती तो मेरे संज्ञान में यह बात नहीं आती।

भाषा प्रीति नरेश

नरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments